पिछले कुछ समय से अपने खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान चल रही पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब अपनी चोट से उबर गए हैं और वो पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी से क्लियरेंस मिलने के बाद जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर थे, उन्होंने इस कारण कई सीरीज और एशिया कप को मिस कर दिया था।
बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुँच कर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वो पाकिस्तान के 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वॉर्म अप मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। और अब वो विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मैच में भी खेलेंगे। अफरीदी के पाकिस्तानी टीम में आने के बाद इस मैच के और भी ज्यादा रोचक और काँटेदार होने की उम्मीद की जा रही है। उनके आने से पाकिस्तान की टीम को निसन्देह फायदा होगा।
क्या होगा शाहीन की वापसी का असर
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं। स्ट्राइक गेंदबाज होने के कारण उनका टीम में आना टीम की विश्व कप में संभावनाओं को और मजबूत कर देगा। जैसा कि सब जानते हैं कि वो जबसे पाकिस्तानी टीम में आए हैं, तब से वो सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। इस विश्व कप में वो अपनी टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान को एशिया कप में शाहीन की कमी काफी खली थी, और हार का सामना करना पड़ा।
क्या कहा शाहीन ने अपनी इंजरी और टीम में वापसी पर
BIG news for Pakistan cricket and Shaheen Shah Afridi fans!
Details here ➡️ https://t.co/AyImXkbt4D pic.twitter.com/fOMvOUbf5b
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2022
अपनी इंजरी पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा कि वो पिछले 10 दिनों से 6 से 8 ओवर लगातार बिना किसी दिक्कत के डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अब कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही। चोट से उबरने में उनका सहयोग करने के लिए उन्होंने पाकिस्तानी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तानी जर्सी एक बार फिर से पहनने के लिए व्याकुल हैं। उन्होंने कहा कि वो फिर से मैदान में उतरने के लिए बेकरार हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड -
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस राउफ, शाहीन शाह आफरीदी, आसिफ अली, शान मसूद, उस्मान कादिर।
तीन रिज़र्व खिलाड़ी फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दाहनी होंगे।