फिर मिलेगा दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका, लीजेंड्स लीग क्रिकेट की वापसी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) अपने दूसरे सीजन के जरिए फिर से वापसी को तैयार है। यह टूर्नामेंट पहले ओमान में खेला जाना था, लेकिन अब इसके वेन्यू में परिवर्तन किया गय

author-image
By puneet sharma
New Update
फिर मिलेगा दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका, लीजेंड्स लीग क्रिकेट की वापसी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) अपने दूसरे सीजन के जरिए फिर से वापसी को तैयार है। यह टूर्नामेंट पहले ओमान में खेला जाना था, लेकिन अब इसके वेन्यू में परिवर्तन किया गया है। अब इसका आयोजन ओमान के स्थान पर भारत में होगा। 

दर्शकों की डिमांड पर और लीग की भारत में अपार लोकप्रियता की वजह से ये निर्णय लिया गया है। दूसरे सीजन की शुरुआत आगामी सितम्बर महीने में होगी।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने की इसकी घोषणा 

publive-image

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ रमन रहेजा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि "हमें भारत में सीरीज आयोजित करने के लिए प्रशंसकों से लगातार अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, और हम लीजेंड्स लीग के दूसरे सीज़न को भारत में वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। हमारे यहां (भारत में) सबसे अधिक क्रिकेट प्रशंसक हैं। पहले सीज़न में भी भारत की ओर से ही दर्शकों की संख्या सबसे अधिक थी, उसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका से, फिर बाकी दुनिया का स्थान था।" 

आगे रमन रहेजा ने कहा कि "हम अपने दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर अनुभव देने की उम्मीद करते हैं। हमें यकीन है कि क्रिकेट प्रशंसक हमारे मैचों को भारत में स्थानांतरित करने के फैसले से खुश होंगे क्योंकि लाइव क्रिकेट देखने के उत्साह का मुकाबला नहीं किया जा सकता है।"

टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है 

publive-image

लीग के दूसरे सीजन में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिसमें वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेंगे। 

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस और तेज गेंदबाज डेल स्टेन के भी शामिल होने के बारे में पुष्टि हुई है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और स्पिनर मोंटी पनेसर, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और आलराउंडर शेन वॉटसन, श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आदि कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का इतिहास 

publive-image

लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इन खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में बंटा गया था। ये तीन टीमें थीं भारतीय खिलाड़ियों की इंडिया इलेवन, बाकी एशियाई देशों की एशिया इलेवन और दुनिया के बाकी खिलाड़ियों की वर्ल्ड इलेवन। 

इंडियन इलेवन का नाम था इंडियन महाराजा, एशियाई इलेवन का नाम था एशिया लायंस और वर्ल्ड इलेवन का नाम था वर्ल्ड जायंट्स। जिसमें वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 

publive-image

Latest Stories