एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप B का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। ये मैच शारजाह के शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन बांग्लादेश के लिए ये मैच ज्यादा मायने रखता है। और साथ ही ये मैच इस मैच में नहीं खेलने वाली श्रीलंका के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
अगर आज अफगानिस्तान ये मैच जीता तो उसके अंतिम 4 में पहुंचने पर पक्की मुहर लग जाएगी। हालांकि इस मैच को हारने पर भी उसके अंतिम 4 में जाने की संभावनाएं बनी रहेंगी। क्योंकि अगर बांग्लादेश ने आज मैच जीतने के साथ-साथ अगले मैच में श्रीलंका को भी हरा दिया तो फिर बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान भी अंतिम 4 में पहुंच जाएगा।
क्या हो सकता है ग्रुप B का समीकरण
मान लीजिए कि अगर अगले मैच में ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेश श्रीलंका के हाथों हार गया तो फिर टॉप 4 में पहुँचने वाली टीम का निर्णय नेट रनरेट के आधार पर होगा, इसमें अफगानिस्तान अभी सबसे ऊपर है और ऐसा लगता नहीं कि आज का मैच हारने पर भी उसका नेट रनरेट इतना ज्यादा खराब होगा कि वो उसमें बुरी तरह पिछड़ जाए।
लेकिन अगर बांग्लादेश आज का मैच हारा तो उसके पास अगला मैच जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। ऐसी स्थिति में ग्रुप B में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच नॉक आउट मैच होगा और फिर इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप 4 में चली जाएगी, वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसलिए बांग्लादेश आज के मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेगा।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान भी चाहेगा कि अपनी किस्मत वो खुद ही लिखे, और उसे टॉप 4 में जाने के लिए किसी पर निर्भर न होना पड़े। वैसे पिछले मैच में अफगानिस्तान के हाथों बुरी तरह हारने वाली श्रीलंका भी, अब पिछली हार को भुला कर अब यही अपेक्षाएं और आशाएं करेगा, कि अफगानिस्तान आज किसी भी तरह बांग्लादेश को हरा दे। भले ही उतनी बुरी तरह न हराए, जितनी बुरी तरह उन्हें हराया था, लेकिन बस हरा दे। इसके लिए उसकी प्रार्थनाएं, दुआएं और साथ-साथ शुभकामनाएं भी अफगानिस्तान के साथ रहेंगी।
क्या है आज के मैच में संभावनाएं, कौन जीत सकता है बाजी
जिस हिसाब से अफगानिस्तान पिछले मैच में खेला था, वो और टीमों के लिए खतरे की घंटी है। हालांकि उसका पिछला रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं है, और उसका अनुभव भी अन्य टीमों से कम है। लेकिन उसके पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी जीत की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। दूसरा फॉर्म भी इस समय उसके साथ है, उसके खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं अगर बांग्लादेश की टीम की बात करें तो एशिया कप में उसका पिछला रिकॉर्ड अच्छा है। ये टीम 3 बार फाइनल में पहुंचने में सफल अवश्य रही है, हालांकि वो कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश के साथ जो बड़ी समस्या है, वो ये है कि वो एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ये टीम एक दिन अर्श पर होती है तो अगले ही दिन फर्श पर नज़र आती है।
क्योंकि ये टीम एक दिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत को धूल चटाती नजर आती है, तो अगले ही दिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने हथियार डाल देती है। इसलिए इस टीम पर भविष्यवाणी करना उतना ही खतरनाक है, जीतना कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों पर भविष्यवाणी करना।