भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अंतिम एकादश को लेकर बड़ा बयान दिया। राहुल ने इशारों-इशारों में ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को मिलेगा डेब्यू का मौका? जानें पहले टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11
नागपुर में होगा स्पिन का बोलबाला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 3 स्पिनरों को खिलाने की योजना है।" राहुल के इस बयान के बाद यह कहना गलत नहीं होगा नागपुर के रैंक टर्नर विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की शामत आने वाली है। स्पिनर्स के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को देखा जा सकता है।
बता दें कि मेजबान टीम अपने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाना चाहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार नागपुर में स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच तैयार की गई है। बोर्ड के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में कहा था कि, ''स्पिन गेंदबाज हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इसलिए हम स्पिनरों को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं।''
कैसी होगी प्लेइंग-11
स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने एक्सीटेंड के चलते इस पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में नंबर-5 पर अय्यर की जगह कौन लेगा और बतौर विकेटकीपर ईशान किशन या केएस भरत में किस को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा इस पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल से अंतिम एकादश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- "हमने प्लेइंग-X1 के बारे में फैसला नहीं किया है। टीम में कुछ जगह भरने के लिए खाली है।''
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।