टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, 16 अक्टूबर को हुए इसके पहले मुकाबले में जहां नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को 55 रन से हराया वहीं इसके दूसरे मुकाबले ने नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी बीच 17 अक्टूबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वार्म-अप मैच खेलेगी.
लेकिन उससे पहले हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे, जिसमें से 2 बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा है. तो आइए जानते हैं उनके नाम और रिकॉर्ड.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले 33 मैच की 30 पारी में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित ने 131.52 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 अर्धशतक भी जड़े हैं.
2. विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक खेले 21 मैच की 19 पारी में 76.81 की शानदार औसत से 845 रन बनाए हैं, इस दौरान विराट ने 126.60 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 अर्धशतक भी जड़े हैं.
3. युवराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अब तक खेले 31 मैच की 28 पारी में 23.72 की औसत से 593 रन बनाए हैं, इस दौरान युवी ने 128.91 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.
कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.