इस साल फीफा वर्ल्ड कप 21 नबम्बर से 18 दिसंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट की बहुत अहमियत होती है। इस गोल्डन बूट को जीतना हर स्ट्राइकर का सपना होता है, इसकी वजह भी है, क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा तो जाहिर है कि उसकी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
गोल्डन बूट की वही अहमियत होती है, जितनी आईपीएल में ऑरेंज कैप या पर्पल कैप की। इस लेख में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हैं। अगर बात की जाए इस बार गोल्डन बूट के दावेदारों की तो ये 5 खिलाड़ी हैं इसके सबसे बड़े दावेदार।
1-क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सेंटोस अलवीरो है। रोनाल्डो पुर्तगाल के अलावा फेमस क्लब मेनचेस्टर युनाइटेड के लिए भी खेलते हैं। पुर्तगाल का ये खिलाड़ी गोल्डन बूट का सबसे बड़ा दावेदार है। कई विवादों में फंस चुके रोनाल्डो के विषय में ये बात निर्विवाद रूप से कही जा सकती है कि वो इस समय दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं।
सन 2001 से पुर्तगाल के लिए खेल रहे रोनाल्डो ने 189 मैचों में रिकॉर्ड 117 गोल किए हैं, इसलिए पुर्तगाल की सारी आशाएं इस खिलाड़ी पर ही टिकी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस बार पुर्तगाल को विजेता बना पाते हैं या नहीं।
2-लियोनल मेसी (Lionel Messi)
अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी की भी गोल्डन बूट पर बड़ी दावेदारी रहेगी। अर्जेंटीना के कप्तान और सुपर स्टार मेसी ने अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा 86 गोल भी किए हैं। मेसी पेरिस-सेंट-जर्मन क्लब के लिए भी खेलते हैं। अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ मेसी एक दरियादिल इंसान भी हैं। मेसी का पूरा नाम लियोनल आंद्रेस मेसी है।
यही नहीं अधिकांश अवसरों पर उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को भी गोल करने के लिए मूव बनाकर दिए हैं। लेकिन सुपर स्टार मेसी के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को जो बात अखर रही है, वो ये है कि मेसी 1986 से चले आ रहे अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के सपने को पूरा नहीं कर सके हैं। लेकिन अगर वो गोल्डन बूट जीतने में सफल रहते हैं तो अर्जेंटीना भी विश्व चैम्पियन बन सकती है।
3-थॉमस मुलर (Thomas Muller)
जर्मनी के थॉमस मुलर भी गोल्डन बूट के दावेदारों में शामिल हैं। थॉमस मुलर ने सन 2010 में अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी। मुलर बायर्न म्युनिक क्लब के लिए भी खेलते हैं। उन्होंने जर्मनी के लिए 116 मैचों में 44 गोल किए हैं। अगर जर्मनी वर्ल्ड कप में अच्छा करती है तो इसमें उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण जर्मनी को इनसे बहुत अपेक्षाएं हैं।
4-नेमार (Neymar)
ब्राजील का ये खिलाड़ी भी गोल्डन बूट के दावेदारों में से एक है। नेमार का पूरा नाम नेमार डा सिल्वा सेंटोस जूनियर है। ब्राजील के लिए खेलने वाले नेमार का कैरियर सन 2010 में शुरू हुआ था। इसके अलावा वो क्लब लेबल पर पेरिस-सेंट-जर्मन के लिए खेलते हैं। नेमार ने 119 मैचों में 74 गोल किए हैं। ब्राजील को अगर विजेता बनने में सफलता मिली, तो इस खिलाड़ी के गोल्डन बूट जीतने की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। वो गोल्डन बूट जीतने के साथ-साथ ब्राजील का विश्व विजेता बनने का सूखा भी खत्म कर सकते हैं।
5-एंटोनी ग्रीजमन (Antoine Griezmann)
अनुभवी एंटोनी ग्रीजमन सन 2014 से फ्रांस की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने फ्रांस के लिए 108 मैचों में 42 गोल किए हैं। एटलेटिको मेड्रिड क्लब के लिए खेलने वाले ग्रीजमन से फ्रांस को बहुत अपेक्षाएं हैं। फ्रांस के लिए खेलने वाले ग्रीजमन भी गोल्डन बूट के दावेदार रहेंगे। उनसे फ्रांस को एक बार फिर चैम्पियन बनाने की आशा की जा रही है।