दहलीज पर पहुंचकर 100 टेस्ट खेलने से चूक गए ये भारतीय खिलाड़ी, आखिरी वाला तो 99 मुकाबले ही खेल सका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है।

author-image
By Rajat Gupta
दहलीज पर पहुंचकर 100 टेस्ट खेलने से चूक गए ये भारतीय खिलाड़ी, आखिरी वाला तो 99 मुकाबले ही खेल सका
New Update

Zaheer Khan, Mahendra Singh Dhoni: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले पुजारा 13वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन कुछ भारतीय क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो दहलीज पर पहुंचकर भी 100 टेस्ट खेलने से चूक गए। इनमें से एक प्लेयर ने तो अपने करियर में 99 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट में दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, गुंडप्पा विश्वनाथ और अपने दौर के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है। 

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

publive-image

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत और 59.11 के स्ट्राइक रेट से 4876 रन बनाए। माही ने टेस्ट क्रिकेट में 33 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं। 2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ चेन्नई में कैप्टन कूल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। 

गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath)

publive-image

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने करियर में 91 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 155 पारियों में उन्होंने 41.93 की औसत से 6080 रन बनाए। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 35 अर्धशतक और 14 शतक लगाए। विश्वनाथ ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। 

जहीर खान (Zaheer Khan)

publive-image

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने करियर में 92 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 165 पारियों में उन्होंने 32.94 की औसत और 3.27 की इकॉनमी से 311 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में 15 बार 4 विकेट, 11 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए। एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट स्कोर 10/149 है। नवंबर 2000 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। जहीर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन ग्राउंड में खेला था। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

publive-image

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 147 पारियों में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 21 अर्धशतक और 22 शतक लगाए। उन्होंने 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गॉर्डन में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं मार्च 2000 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैंगलुरु में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला था। दिसंबर 2000 में बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने 2012 में वह प्रतिबंध वापिस लिया।

100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट
राहुल द्रविड़- 163 टेस्ट
वीवीएस लक्ष्मण- 134 टेस्ट
अनिल कुंबले- 132 टेस्ट
कपिल देव- 131 टेस्ट
सुनील गावस्कर- 125 टेस्ट
दिलीप वेंगसरकर- 116 टेस्ट
सौरव गांगुली- 113 टेस्ट
विराट कोहली- 106* टेस्ट
ईशांत शर्मा- 105 टेस्ट
हरभजन सिंह- 103 टेस्ट
वीरेंद्र सहवाग- 103 टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा- 100* टेस्ट

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की पिटाई, शमी ने बड़ा दिल दिखाते हुए बचाया; VIDEO

#MS Dhoni #zaheer khan #Mohammad Azharuddin #Azharuddin
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe