साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैच की सीरीज से पहले भारतीय स्क्वाड में हुए तीन बदलाव, हार्दिक-हुड्डा-शमी बाहर

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत 28 सितम्बर (बुधवार) से होने जा रही है. इससे पहले अभी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 टी20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया है.

author-image
By Abhishek Kumar
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैच की सीरीज से पहले भारतीय स्क्वाड में हुए तीन बदलाव, हार्दिक-हुड्डा-शमी बाहर
New Update

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत 28 सितम्बर (बुधवार) से होने जा रही है. इससे पहले अभी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 टी20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया है. अब टीम की नजर साउथ अफ्रीका सीरीज जीतने पर होगी.

आपको बता दे, अगले महीने ही टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने जा रहा है, उससे पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी मौका होगा जब वह अपनी सभी खामियां और एक्सपेरिमेंट को अच्छी तरह से पूरी कर ले, लेकिन उससे पहले ही टीम के 3 बड़े प्लेयर के चोटिल हो जाने से टीम इंडिया के लिए समस्या फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है.

हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी हुए बाहर

publive-image

पीटीआई की खबर के मुताबिक भारतीय स्क्वाड में तीन बड़े बदलाव किए गए है, कोरोना संक्रमित मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से इससे उबर नहीं पाए है, इसलिए उनकी जगह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 स्क्वाड में उमेश यादव को शामिल किया गया है.

वहीं पीठ में चोट की दर्द झेल रहे दीपक हुड्डा भी अभी इससे उबर नहीं पाए है, उन्हें थोड़ा वक्त लग सकता है इसलिए अब स्क्वाड में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था, इसलिए उनके विकल्प के तौर पर टीम में शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है.

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों के स्क्वाड और कार्यक्रम

publive-image

भारतीय टी20 स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर.

शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है.

साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वाड : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा -

28 सितंबर: पहला टी-20 (तिरुवनंतपुरम),

2 अक्टूबर दूसरा टी-20 (गुवाहाटी),

4 अक्टूबर तीसरा टी-20 (इंदौर) 

6 अक्टूबर पहला वनडे (लखनऊ),

9 अक्टूबर दूसरा वनडे (रांची),

11 अक्टूबर तीसरा वनडे (दिल्ली)

#hardik pandya #shreyas iyer #South Africa #Umesh Yadav #deepak hooda #Mohammed Shami #Ind Vs Sa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe