टी20 वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, 16 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा, इसके पहले मुकाबले में 16 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच और

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, 16 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा, इसके पहले मुकाबले में 16 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच और दूसरा यूएई बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.

इस वर्ल्ड कप का सुपर-12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा. बहरहाल, हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-3 खतरनाक बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. विराट कोहली 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली के नाम दर्ज है, विराट ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 6 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 106.33 की जबरदस्त औसत से खेलते हुए कुल 319 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले.

2. तिलकरत्ने दिलशान

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, श्रीलंका के खतरनाक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान,इन्होने 2009 वर्ल्ड टी20 के दौरान कुल 7 मैच खेले थे, जिसमें दिलशान ने 317 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे.

3. बाबर आजम

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं पाकिस्तान के बाबर आजम, इन्होने 2021 वर्ल्ड टी20 के दौरान कुल 6 मैच खेले थे, जिसमें बाबर ने 60.60 की औसत से 303 रन बनाए थे. बाबर से पहले इस नंबर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने थे.

Latest Stories