U17 Football WC 2022 - आज हो रहा है विश्व कप का भारत में शुभारंभ

आज से U-17 विमेंस वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज 11 अक्टूबर को हो रहा है, जबकि फाइनल मैच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेले जाएंगें । इस प्रतियोगिता के मैच भारत के 3 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, ये शहर हैं उड़ीसा का भुवनेश्वर, गोवा के मडगांव और महाराष्ट्र का मुंबई। इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान भारत और यूएसए की टीमों के बीच भुवनेश्वर में खेला जाएगा।

author-image
By puneet sharma
U17 Football WC 2022 - आज हो रहा है विश्व कप का भारत में शुभारंभ
New Update

आज से U-17 विमेंस वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज 11 अक्टूबर को हो रहा है, जबकि फाइनल मैच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेले जाएंगें । इस प्रतियोगिता के मैच भारत के 3 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, ये शहर हैं उड़ीसा का भुवनेश्वर, गोवा के मडगांव और महाराष्ट्र का मुंबई। इस प्रतियोगिता में  मेजबान भारत अपना पहला मैच यूएसए की टीम के साथ भुवनेश्वर में खेलेगा।

इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ये टीमें हैं मेजबान भारत, ब्राजील, सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली नाइजीरिया, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, मोरक्को, यूएसए, न्यूजीलैंड, चिली, मैक्सिको, चीन, कोलम्बिया, जापान, तंजानिया और कनाडा। इनमें से 3 टीमें मेजबान भारत, मोरक्को और तंजानिया इस बार पहली दफा टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।

चारों ग्रुप की टीमें इस प्रकार हैं -

publive-image

ग्रुप A  में ब्राजील, भारत, मोरक्को और यूएसए की टीमें शामिल हैं। 

ग्रुप B में जर्मनी, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड और चिली की टीमें शामिल हैं। 

ग्रुप C में स्पेन, मैक्सिको, चीन और कोलम्बिया की टीमें शामिल हैं। 

ग्रुप D में जापान, तंजानिया, फ्रांस और कनाडा की टीमें शामिल हैं। 

क्या है भारत की संभावनाएं और कैसी है भारत की टीम 

publive-image

भारतीय टीम इस प्रतियोगिता का अपना पहला मैच यूएसए की टीम के खिलाफ भुवनेश्वर में खेलेगी। इस ग्रुप में ब्राजील जैसी मजबूत टीम के होने के कारण अगर भारत ग्रुप A से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनना चाहती है तो उसे आज यूएसए की टीम को हराना होगा। ब्राजील के खिलाफ तो भारतीय टीम से जीत की उम्मीद करना बेमानी है, इसलिए उसे आज के मैच के साथ-साथ मोरक्को की टीम को भी हराना होगा। तभी वो क्वाटर फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर पाएगी। 

भारत की स्क्वाड इस प्रकार है - 

publive-image

गोलकीपर मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजली मुंडा

डिफेंडर अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम

मिडफील्डर - बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह

फॉरवर्ड अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लेशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की
 

#brazil national team #france national team #spain national team #germany national team #team india #U17 WC 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe