WPL 2023: यूपी वारियर्स ने स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सौंपी अहम जिम्मेदारी, ट्वीट कर किया ऐलान

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए यूपी वारियर्स ने अपनी उप-कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी फ्रेंचाइजी ने स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को उप-कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली को कप्तान बनाया था।  

author-image
By Akhil Gupta
New Update
WPL 2023: यूपी वारियर्स ने स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सौंपी अहम जिम्मेदारी, ट्वीट कर किया ऐलान

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए यूपी वारियर्स ने अपनी उप-कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी फ्रेंचाइजी ने स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को उप-कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली को कप्तान बनाया था।  

WPL के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से होगा और यूपी वारियर्स अपना पहला मुकाबला रविवार, 5 मार्च गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।

 ये भी पढ़ें- 4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने निचले क्रम पर खेलते हुए जड़ा टेस्ट शतक, एक ने दो बार किया ये कारनामा

publive-image

दीप्ति पर हुईं थी पैसों की बारिश

विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा था। दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक खेले 92 T20I मैचों में उन्होंने 106.32 के स्ट्राइक रेट से 941 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले। वहीं, बतौर गेंदबाज भी उनके नाम पर 19.46 की उम्दा औसत के साथ कुल 102 विकेट दर्ज है।

हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दीप्ति ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। भारत की ओर से (मेंस और विमेंस) T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली वह पहली खिलाड़ी भी बनी थीं। टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने में दीप्ति ने बड़ा रोल प्ले किया था। 

5 मैचों में 25 वर्षीय दीप्ति के खाते में 22 की औसत से कुल 6 विकेट आए थे। WPL में भी यूपी वारियर्स को अपनी लॉकल गर्ल से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की आस रहेगी। 

यूपी वारियर्स का शेड्यूल 

  • पहला मैच vs गुजरात जायंट्स, 5 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • दूसरा मैच vs दिल्ली कैपिटल्स, 7 मार्च (डीवाई पाटिल अकादमी)
  • तीसरा मैच vs आरसीबी, 10 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • चौथा मैच vs मुंबई इंडियंस, 12 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • पांचवां मैच vs आरसीबी, 15 मार्च (डीवाई पाटिल अकादमी)
  • छठा मैच vs मुंबई इंडियंस, 18 मार्च (डीवाई पाटिल अकादमी)
  • सातवां मैच vs गुजरात जायंट्स, 20 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • आठवां मैच vs दिल्ली कैपिटल्स, 21 मार्च (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

ये भी पढ़ें- आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज

publive-image

Latest Stories