यूएस ओपन 2022 - कार्लोस एलकाराज और इगा स्विंटेक बने नए चैम्पियन

यूएस ओपन 2022 का समापन हो गया है। यूएस ओपन के पुरुष वर्ग का खिताब कार्लोस एलकाराज ने अपने नाम किया है। कार्लोस एलकाराज का ये पहला करियर ग्रैंडस्लैम खिताब है। तो वहीं महिला वर्ग में नंबर वन खिलाड़ी इगा स्विंटेक इस बार चैम्पियन बनी हैं। 

author-image
By puneet sharma
यूएस ओपन 2022 - कार्लोस एलकाराज और इगा स्विंटेक बने नए चैम्पियन
New Update

यूएस ओपन 2022 का समापन हो गया है। यूएस ओपन के पुरुष वर्ग का खिताब कार्लोस एलकाराज ने अपने नाम किया है। कार्लोस एलकाराज का ये पहला करियर ग्रैंडस्लैम खिताब है। तो वहीं महिला वर्ग में नंबर वन खिलाड़ी इगा स्विंटेक इस बार चैम्पियन बनी हैं। 

पुरुष वर्ग में कार्लोस एलकाराज बने नए चैम्पियन  

publive-image

यूएस ओपन में पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में नॉर्वे के केस्पर रुड का सामना स्पेन के कार्लोस एलकाराज से हुआ। एलकाराज ने इस मुकाबले को जीत कर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। एलकाराज ने केस्पर रुड को 4 सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 7-6 (7-1), 6-3, से हराया। 

एलकाराज ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट को उन्होंने 2-6 से आसानी से गंवा दिया। फिर तीसरा सेट संघर्षपूर्ण रहा, इसे एलकाराज ने टाई ब्रेकर के जरिए 7-6 (7-1) से अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने चौथे सेट को आसानी से 6-3 से जीतकर न सिर्फ सेट बल्कि मैच और खिताब भी जीत लिया।

19 वर्षीय एलकाराज खिताब जीतने के साथ-साथ रैंकिंग में भी नंबर वन बन गए हैं। वो सबसे कम उम्र में नंबर वन खिलाड़ी बनने की उपलब्धि भी हासिल करने में सफल रहे हैं। एलकाराज ने पिछले एक साल से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज डेनिल मेडवेडेव को हटाकर ये मुकाम हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर दिग्गज और महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी उन्हें बधाई दी है। 

महिला वर्ग में इगा स्विंटेक बनी चैम्पियन 

publive-image

महिला वर्ग में पौलैंड की इगा स्विंटेक का सामना ट्यूनेशिया ओंस जेबोर से हुआ। दोनों के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला स्विंटेक ने अपने नाम किया। इस मैच में इगा स्विंटेक ने 6-2, 7-6 (7-5), के अंतर से ओंस जेबोर को सीधे सेटों में हरा दिया। 

नम्बर वन खिलाड़ी स्विंटेक ने पहला सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया, फिर दूसरे सेट को कड़े संघर्ष के बाद टाई ब्रेकर में 7-6 (7-5) से अपने पक्ष में किया। और इस सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया, साथ ही खिताब भी।

#US Open
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe