फ्रॉड और ठगी की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। कभी कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होता है, तो कभी कोई अपने परिचितों से लेन-देन के झोल में फंसकर पैसे गंवा देता है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ हुआ है। उनके दोस्त और पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे ने उमेश के साथ 44 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमेश यादव की शिकायत के बाद शैलेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma के बल्ले से जल्द आने वाला है शतक, खुद कैप्टन ने दे दिया बयान
मैनेजर दोस्त ने दिया धोखा
मिल रही जानकारी के अनुसार, उमेश यादव ने जुलाई 2014 में ठाकरे को अपने मैनेजर नियुक्त किया था। उस समय शैलेष बेरोजगार था। अधिकारी के अपने बयान में कहा, ''ठाकरे धीरे धीरे उमेश यादव के विश्वासपात्र हो गए और उन्होंने उमेश के सभी वित्तीय मामले देखना शुरू कर दिया। वह क्रिकेटर के बैंक खाते, आयकर और अन्य वित्तीय मामले देखने लगे।''
उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी नागपुर में जमीन खरीदना चाहता था और इस बारे में ठाकरे से कहा।
ऐसे दिया धोखा
उन्होंने कहा, ''ठाकरे ने एक बंजर इलाके में एक प्लॉट देखा और उमेश को बताया कि वह उन्हें 44 लाख रूपये में यह दिला देगा और उन्होंने भी ठाकरे के खाते में यह राशि जमा कर दी, लेकिन शैलेष ने अपने नाम पर यह प्लॉट खरीद लिया।''
जब भारतीय तेज गेंदबाज को इस बात के बारे में पता चला तो उन्होंने शैलेष से प्लॉट उनके नाम पर ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन ठाकरे ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। अधिकारी ने कहा, ''उमेश यादव ने कोराडी में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।''
उमेश का करियर
उमेश यादव भारतीय टेस्ट टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। अभी तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 54 टेस्ट में 30.21 की औसत के साथ 165 विकेट, 75 वनडे मैचों में 33.63 की औसत से 106 विकेट और 9 टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट चटकाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनके खाते में 133 मुकाबलों में 135 विकेट दर्ज है।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे किया कीवी बल्लेबाजों को परेशान