IND vs SL: LIVE टीवी पर इमोशनल हुए Umran Malik, बोले- पिता ने फल बेचकर किया था सपोर्ट

Umran Malik ने कम वक्त में अपनी रफ्तार का जादू चारों ओर फैलाया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान ने करियर की शुरुआत की और अब वह भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी

author-image
By Sonam Gupta
New Update
IND vs SL: LIVE टीवी पर इमोशनल हुए Umran Malik, बोले- पिता ने फल बेचकर किया था सपोर्ट

अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी की बदौलत तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया में जगह बना ली है। आज, ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में उनकी रफ्तार की चर्चा होती है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि उमरान भविष्य में आसानी से शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि उमरान के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा है। दूसरे वनडे मैच से पहले Umran Malik ने अपने करियर के शुरुआती दिनों और पिता के संघर्ष को याद किया। 

पिता ने किया पूरा सपोर्ट 

अक्सर देखा जाता है कि मिडिल क्लास परिवारों में पैसों की तंगी के चलते कई बार बच्चों के सपने दफन हो जाते हैं। लेकिन उमरान मलिक के पिता व उनके परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए हर जरूरी चीज मुहैय्या कराई। नतीजन, आज उमरान ना केवल अपने परिवार वालों का बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा रहे हैं। भले ही आज, उमरान के पास दौलत-शौहरत सब है, मगर वह अपने पिता के उन संघर्ष के दिनों को नहीं भूले हैं। दूसरे वनडे के प्री मैच शो में Umran Malik ने कहा, 

"मेरे पिता फेल बेचते थे और पूरे दिन काम करते थे। उन्होंने मुझे वास्तव में पूरी तरह से सपोर्ट किया. जम्मू-कश्मीर में अंडर-19 के ट्रायल चल रहे थे और मेरी पहली डिलिवरी के बाद, चयनकर्ता मेरी गति से प्रभावित हुए।" 

publive-image

रात भर नहीं सो पाए थे Umran Malik

Umran Malik ने कम वक्त में अपनी रफ्तार का जादू चारों ओर फैलाया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान ने करियर की शुरुआत की और अब वह भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उमरान को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार मौके मिल रहे हैं। उन्होंने Umran Malik ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 25.5 के औसत से 10 विकेट लिए हैं। वहीं 6T20I मैचों में 24.2 के औसत से 9 विकेट निकाले हैं। अब उमरान ने बताया कि जब उन्हें अपने डेब्यू की खबर मिली थी, तो वह पूरी रात सो नहीं सके थे। मलिक ने कहा, 

"मुझे एक दिन पहले पता चला कि मैं भारत के लिए खेलने जा रहा हूं और इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करूंगा। मैं पूरी रात सो नहीं सका। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सपना होता है।"

ये भी पढ़ें : 2016 में टूट सकता था Virat-Dhoni का रिश्ता, Ravi Shastri ने किया बीच बचाव, किताब में हुआ बड़ा खुलासा

Latest Stories