IND vs BAN: फिर देखने को मिला उमरान की रफ्तार का कहर, शान्तो का डंडा उखाड़ फेंका; Watch Video

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: फिर देखने को मिला उमरान की रफ्तार का कहर, शान्तो का डंडा उखाड़ फेंका; Watch Video

Umran Malik, Bangladesh vs India 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

टीम एक के बाद एक विकेट खोती चली गई। मैच में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक की रफ्तार का कहर देखने को मिला। उन्होंने अपनी स्पीड से पहले शाकिब अल हसन को परेशान किया और फिर नजमुल हुसैन शान्तो का स्टंप उखाड़ दिया। इस दौरान तेज गेंदबाज काफी किफायती भी नजर आए।

 

151 की रफ्तार से की गेंद

मैच का 14वां ओवर करने आए उमरान मलिक ने अपनी पहली ही गेंद पर शांतो का डंडा उखाड़ दिया। उमरान ने फुल गेंद डाली और अपनी अतिरिक्त गति के साथ बल्लेबाज को परेशान किया। गेंद 151 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से की गई थी। गेंद मिडिल स्टंप पर पड़कर फुल गेंद बाहर निकली, जब तक बल्ला नीचे आता, गेंद ऑफ स्टंप को अपने साथ लेकर जा चुकी थी। इस तरह मलिक ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। शांतो ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए। सीरीज के पहले वनडे में शांतो खाता तक नहीं खोल सके थे। पहले गेंद पर ही चाहर ने उन्हें रोहित के हाथों कैच आउट कराया था।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
  • बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: World Championships: चोट के बावजूद मीराबाई चानू ने नहीं मानी हार, 200 किलो वजन उठाकर जीता सिल्वर

Latest Stories