Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज के लिए भारत रवाना नहीं हो पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जानें क्या है कारण

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा विलंब के चहते बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत के रवाना नहीं हो सके।

author-image
By Rajat Gupta
Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज के लिए भारत रवाना नहीं हो पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जानें क्या है कारण
New Update

Usman Khawaja, Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा विलंब के चहते बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत के रवाना नहीं हो सके। कंगारू टीम ख्वाजा के बिना ही टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो गई। अब सलामी बल्लेबाज ख्वाजा गुरुवार को भारत रवाना हो सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

भारत के लिए रवाना नहीं हो पाने के बाद सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक फनी पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।' बता दें कि ख्वाजा ने अपने करियर में अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 98 पारियों में उन्होंने 47.83 की औसत और 50.88 के स्ट्राइक रेट से 4162 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 19 अर्धशतक और 13 शतक लगाए हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 195 रन है।

 

WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाल में होगा। वहीं चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में इसे जीतना चाहेगी।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर! सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं डेब्यू

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #team india #Australia #Ind Vs Aust #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe