भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20I मैच मुंबई के वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत टॉस हारकर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का लक्ष्य तय किया। लेकिन जब श्रीलंकाई टीम बैटिंग करने मैदान पर उतरी, तब Ishan Kishan ने एक ऐसा कैच लिया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और अब उनकी काफी तारीफ हो रही है।
Ishan Kishan ने लिया कमाल का कैच
What a phenomenal catch Ishan Kishan took. OMG! #ishankishan#INDvsSL pic.twitter.com/EsOPWI06UK
— SARTHAK RAJPUT (@SarthakRajput02) January 3, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अक्सर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन, आज उनके चर्चा में आने की वजह उनकी बैटिंग नहीं बल्कि उनकी फील्डिंग है। जी हां, आज उन्होंने एक ऐसा कैच लिया है, जिसकी चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। हुआ यूं कि, चरित असलंका बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उमरान मलिक की गेंद पर असलंका ने पुल शॉट खेला, जो बाउंड्री पर खड़े हर्षल पटेल की ओर जा रही थी, लेकिन ईशान अपनी जगह से गेंद का पीछा करते हुए भागकर आए और शानदार कैच लिया। उन्होंने एक लंबा फासला तय करके फाइनल लेग पर कैच लेकर ना केवल असलंका को पवेलियन भेजा, बल्कि तमाम भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया। बता दें, आज ईशान किशन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके व 2 छक्के जड़े।
ये भी पढ़ें :'मुझे नहीं लगता शिखर के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं', पूर्व भारतीय कोच ने गब्बर को लेकर दिया बड़ा बयान