भारतीय टीम के भविष्य के विष्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर एक बार फिर चोटिल हो गए है, जिसके कारण सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अब उन्हें बाहर होना पड़ा है. वेंकटेश मुश्ताक अली में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं, इस बार 11 अक्टूबर को शुरू हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 5 नवंबर को खेला जाएगा.
आपको बता दे, वेंकटेश अय्यर भारत के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू भी कर चुके हैं, अब उनके चोटिल होने के बाद मोहम्मद नबी और हरप्रीत बरार समेत कई खिलाड़ियों ने भी उनके जल्दी फिट होकर मैदान पर वापस आने की शुभकामनाएं दी है.
गंभीर रूप से चोटिल हुए वेंकटेश अय्यर
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मध्य प्रदेश के लिए 4 मैच की 4 पारियों में खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने 63.00 की औसत से 189 रन बनाए है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 161.54 का रहा. लेकिन अब वो इस पूरे सत्र से बाहर हो गए है.
Gutted to be missing out on the remainder of the SMAT due to a broken ankle . Hope to be back on the field soon. Will be rooting for my MP boys from the sidelines. Keep the positive vibes going ! Do keep sending your wishes and love . pic.twitter.com/wo1YzqxlJx
— Venkatesh Iyer (@venkateshiyer) October 20, 2022
वेंकटेश अय्यर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, टखने की हड्डी टूट जाने के कारण बचे हुए SMAT से बाहर होना पड़ा है, उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा. सभी सकारात्मक माहौल रखे, और अपनी शुभकामनाएं और प्यार भेजते रहे.
वेंकटेश अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारत के लिए 19 जनवरी 2022 को वनडे डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने 2 मैच की 2 पारी में 24 रन बनाए है, यह दोनों मैच साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके खिलाफ वेंकटेश ने खेले थे, तो वहीं 17 नवंबर 2021 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले वेंकटेश ने 9 मैच की 7 पारी में 162.2 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए है.
वेंकटेश बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज है, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में गेंदबाजी के दौरान इन्होने 5 विकेट हासिल किये थे, आईपीएल में 22 मैच खेलने वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते है.