2016 में टूट सकता था Virat-Dhoni का रिश्ता, Ravi Shastri ने किया बीच बचाव, किताब में हुआ बड़ा खुलासा

साल 2014 में एमएस धोनी ने टेस्ट की कैप्टेंसी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंप दी थी। इसके बाद साल 2017 में वो वक्त भी आ गया, जब विराट को लिमिटेड ओवर का कप्तान बना दिया गया। लेकिन अब पूर्व फील्डिंग कोट आर श्रीधर ने विराट को लेकर एक बड़ा

author-image
By Sonam Gupta
New Update
2016 में टूट सकता था Virat-Dhoni का रिश्ता, Ravi Shastri ने किया बीच बचाव, किताब में हुआ बड़ा खुलासा

साल 2014 में एमएस धोनी ने टेस्ट की कैप्टेंसी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंप दी थी। इसके बाद साल 2017 में वो वक्त भी आ गया, जब विराट को लिमिटेड ओवर का कप्तान बना दिया गया। लेकिन अब पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने Virat Kohli को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि विराट 2016 में ही वाइट बॉल क्रिकेट की कैप्टेंसी के लिए काफी उतावले थे, मगर उस वक्त डायरेक्टर के पद पर मौजूद रवि शास्त्री ने उन्हें समझाया था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- शराब की लत ने पहुंचाया रिहैब सेंटर, फिल्मों में भी आजमाया हाथ.. अब BCCI ने बना दिया टीम इंडिया का सिलेक्ट

publive-image

Virat Kohli थे कप्तानी के लिए उतावले

Virat Kohli की कप्तानी में भारत की तीनों फॉर्मेट की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही विराट, टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी ना जिता सके हो, लेकिन उनके नेतृत्व में ऐसी बड़ी-बड़ी जीत हासिल की, जिसने भारतीय क्रिकेट के स्तर को और ऊंचा कर दिया। मगर, अब पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर की किताब कोचिंग बियोंड- माय डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम में Virat Kohli की कप्तानी के प्रति उतावलेपन का खुलासा किया है। उन्होंने बुक में लिखा है कि, 

2016 में एक समय ऐसा भी आया, जब विराट कप्तान बनने के लिए काफी उतावले थे, वाइट बॉल वाली टीम के कप्तान। उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो बता रही थीं कि वे वाइट बॉल फॉर्मेट में भी कप्तानी चाहते हैं। एक शाम, रवि शास्त्री ने विराट को फोन किया। 

रवि शास्त्री ने दिया गुरुज्ञान

publive-image

रवि शास्त्री उस दौरान टीम इंडिया के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। श्रीधर ने आगे बताया, 

रवि ने फोन पर विराट से कहा कि देखो विराट, रेड बॉल क्रिकेट में धोनी ने आपको कैप्टंसी दी है। आपको उनका पूरा सम्मान करना होगा। वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी आपको कप्तानी देंगे, लेकिन जब समय सही हो। जब तक आप उनका सम्मान नहीं करेंगे, तो कल जब आप कप्तान होंगे तो आपको टीम से सम्मान नहीं मिलेगा, चाहे कुछ भी हो रहा हो। आपको उनका सम्मान करना होगा, कप्तान आपके पास आएगी, आपको इसके पीछे भागना नहीं है। 

विराट-शास्त्री की जोड़ी ने दिलाई भारत को सफलता

आर श्रीधर ने जिस समय की चर्चा की है, उस वक्त विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। संभव है कि, इसी के चलते वह सभी फॉर्मेट की कप्तानी अपने पास चाहते होंगे। बताते चलें, साल 2017 में जब Virat Kohli को लिमिटेड ओवर की कप्तानी सौंपी गई थी। तब, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले द्वारा कोचिंग छोड़ने के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया था। फिर विराट और शास्त्री ने मिलकर टीम इंडिया को ऊंचाईयों तक पहुंचाया। हालांकि साल 2021 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli से लिमिटेड ओवर की कैप्टेंसी ले ली गई और फिर जनवरी 2022 में टेस्ट कैप्टेंसी से भी इस्तीफा दे दिया था। वहीं, रवि शास्त्री ने भी मेगा इवेंट के बाद कोच पद को अलविदा कह दिया। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL 2nd ODI: सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी, विराट के पास जयवर्धने को पछाड़ने का मौका

Latest Stories