एजबेस्टन में खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, लेकिन डराने वाले हैं टीम इंडिया के आंकड़े

अगर भारत इस आखिरी टेस्ट को जीत या ड्रा में बदल देता है तो इंग्लैंड की धरती पर भारत की पिछले 15 साल में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी. एजबेस्टन में हैं मुकाबला.

author-image
By Abhishek Kumar
एजबेस्टन में खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, लेकिन डराने वाले हैं टीम इंडिया के आंकड़े
New Update

भारत-इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 5वां और आखिरी टेस्ट शुरू हो रहा है, इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से टीम इंडिया आगे चल रही है. दरअसल ये टेस्ट सीरीज पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोरोना की एंट्री के बाद आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था. 

अब अगर भारत इस आखिरी टेस्ट को जीत या ड्रॉ में बदल देता है तो इंग्लैंड की धरती पर भारत की पिछले 15 साल में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी, लेकिन एजबेस्टन के आंकड़े टीम इंडिया के लिए डराने वाले ही रहे हैं. आइए जानते हैं एजबेस्टन में खेले गए  विराट कोहली और टीम इंडिया के अबतक के आंकड़े.

विराट कोहली खत्म करेंगे शतको का सूखा?

publive-image

टीम इंडिया के मिस्टर कंसिस्टेंस या यूं कहें सेंचुरी मैन विराट कोहली के आग उगलते बल्ले को ना जाने पिछले ढाई साल से क्या हो गया है, वो रन तो लगातार मार रहे हैं, लेकिन उसे शतको में नहीं बदल पा रहे हैं. पिछले 30 टेस्ट पारी में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है, उनका उच्चतम स्कोर 79 रहा है. इसी बीच एजबेस्टन से उनके और उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं. 

2018 के एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली ने इस मैदान पर 149 और 51 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 162 रन पर ऑलआउट हो गयी और भारत को उस टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

खैर, फैन्स को एजबेस्टन में एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले से कुछ वैसी ही बड़ी और शानदार शतक का इंतज़ार रहेगा और उम्मीद है कि इस बार विराट अपने फैन्स को बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे. आपको बता दे विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय शतक 22 नवम्बर 2019 को कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. 

इंग्लैंड के खिलाफ़ खूब चला है कोहली का बल्ला 

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 27 टेस्ट खेले हैं जिसकी 48 पारियों में 43.55 की बेहतरीन औसत से 1960 रन बनाये हैं, जिसमे 5 शतक भी कोहली के नाम मौजूद है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 235 का रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के 5 टेस्ट शतक

1. 2012 नागपुर टेस्ट - 103 रन

2. 2016 विशाखापत्तनम - 167 रन

3. 2016 मुंबई - 235 रन

4. 2018 बिर्मिंघम - 149 रन

5. 2018 नाटिंघम - 103 रन 

डरा रहा एजबेस्टन का रिकॉर्ड

publive-image

इंग्लैंड में भारत ने अब तक कुल 66 टेस्ट खेले हैं जिसमे भारत को सिर्फ 9 में जीत और 35 टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान 22 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर बात एजबेस्टन की करे तो यहां के आंकड़े तो और डराने वाले रहे हैं, यहां भारत ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. एजबेस्टन में 4 साल बाद भारतीय टीम खेलने उतर रही है, अब तक इस मैदान में भारत ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. 

#Virat Kohli
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe