IND vs AUS, Virat Kohli, Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा किया। कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मास्टर ब्लास्टर 577 मैचों में लैंडमार्क तक पहुंचे थे। वहीं विराट ने 549 मैचों में ऐसा किया है। विराट और सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (588), जैक कैलिस (594), कुमार संगकारा (608) और महेला जयवर्धने (701) का नंबर आता है।
सबसे तेज 25000 रन
विराट कोहली: 549 पारी
सचिन तेंदुलकर: 577 पारी
रिकी पोंटिंग: 588 पारी
जैक कैलिस: 594 पारी
कुमार संगकारा: 608 पारी
महेला जयवर्धने: 701 पारी
दूसरी पारी में बनाए 20 रन
भारतीय सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाए और रन-चेस को जल्दी से खत्म करने के अपने इरादे साफ कर दिए। लेकिन टॉड मर्फी ने पूर्व भारतीय कप्तान को 31 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले कोहली ने पहली पारी में 84 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली थी। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले छठे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह करानामा सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस कर चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर: 34357 रन
कुमार संगाकारा: 28016 रन
रिकी पोंटिंग: 27483 रन
महेला जयवर्धन: 25957 रन
जैक कैलिस: 25534 रन
विराट कोहली: 25012 रन
विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं।
टेस्ट: 106 मैच- 8195
वनडे: 271 मैच- 12809 रन
टी20I: 115 मैच- 4008 रन
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS 2nd Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त