Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के लिए विराट कई बार बने हैं संकट मोचन, पढ़ें उनकी 5 यादगार पारियां

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप 2022 खेलने में व्यस्त हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

author-image
By Rajat Gupta
Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के लिए विराट कई बार बने हैं संकट मोचन, पढ़ें उनकी 5 यादगार पारियां
New Update

Happy Birthday Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप 2022 खेलने में व्यस्त हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक विराट के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा। भारतीय टीम के लिए विराट ने कई अहम पारियां खेली हैं। बर्थडे पर आइए जानते हैं विराट की कुछ यादगार पारियों के बारे में...

टी20 विश्वकप 2022 बनाम पाकिस्तान

टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6.1 ओवर में 31 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने कहा था कि यह उनके करियर की सबसे यादगार पारी है।

publive-image

एशिया कप 2012 बनाम पाकिस्तान

साल 2012 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 329 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर खाता तक नहीं खोल सके थे। लेकिन इसके बाद आए विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत यह मैच 6 विकेट से जीता था। 

publive-image

2012 ट्राई सीरीज

साल 2021 में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस सीरीज में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था। 28 फरवरी 2012 को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए थे। तिलकरत्ने दिलशान ने नाबाद 160 और कुमार संगकारा ने 105 रन बनाए थे। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मैच 40 ओवर में जीतना जरूरी थी, लेकिन विराट कोहली के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। 

publive-image

सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। 7वें ओवर में सहवाग 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए गंभीर सचिन के बीच 32 रनों की पार्टनरशिप हुई। 10वें ओवर में तेंदुलकर 30 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। गंभीर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। 28वें ओवर में गंभीर 63 के स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद विराट और रैना मैच खत्म करके ही लौटे। विराट ने 86 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। वहीं रैना 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। 

टी20 विश्वकप 2016 बनाम ऑस्ट्रेलिया

टी20 विश्वकप 2016 का 31वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में विराट कोहली की 51 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी ने जीत भारत की झोली में डाल दी थी। इस पारी में किंग कोहली ने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। भारत ने 19.1 ओवर में 161 रन बनाकर 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था।

publive-image

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के 8वें टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में शतक जड़ा था। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भातरीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट 75 रन बनाकर आउट हुए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब मैं ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो सचिन पाजी ने मुझसे बोला कि मुझे उम्मीद थी कि आज तुम शतक लगाओगे। विराट ने खुलास किया था कि इसके बाद मैं सो नहीं पाया था, हर समय मेरे दिमाग में यही बात चल रही थी। इसके बाद एडीलेड में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने शतक जड़ा था। उन्होंने 237 गेंदों पर 116 रन बनाए थे।

publive-image

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्वकप 20 नवंबर से शुरू, जानें किस ग्रुप में हैं कौन सी टीम और कहां देख सकते हैं मुकाबले

#Virat Kohli #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #PAKISTAN #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe