IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी पड़ी कोहली की विराट चूक, स्लिप पर छूटा स्मिथ का आसान कैच; VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज से आगाज हुआ। नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। टीम इंडिया की पेस जोड़ी ने कंगारू ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी पड़ी कोहली की विराट चूक, स्लिप पर छूटा स्मिथ का आसान कैच; VIDEO

Steven Smith, Virat Kohli, India vs Australia, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आज से आगाज हुआ। नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। टीम इंडिया की पेस जोड़ी ने कंगारू ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। डेविड वॉर्नर ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाए तो वहीं उस्मान ख्वाजा 3 गेंदों पर 1 रन बना सके। वॉर्नर को शमी तो ख्वाजा को सिराज ने आउट किया।

6 रन पर खेल रहे थे स्मिथ

इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 82 रन जोड़े। हालांकि विराट कोहली की एक चूक के चलते यह साझेदारी पनप सकी। 16वें ओवर की पहली गेंद पर स्लिप पर तैनात विराट ने स्मिथ का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। गेंद किंग कोहली के हाथ तो आई पर चिपक नहीं सकी। उस समय स्मिथ 6 रन बनाकर खेल रहे थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33-2 था।

 

जडेजा ने तोड़ी साझेदारी

इस कैच ड्रॉप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाबुशेन और स्टीव के बीच बन रही पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। लंबे समय बाद वापसी करने वाले जडेजा ने टीम इंडिया को बैक टू बैक सफलता दिलाकर एक बार फिर मैच में स्थिति मजबूत की। उन्होंने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन का विकेट चटकाया। विकेट के पीछे केएस भरत ने फुर्ती दिखाते हुए पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दीं। लाबुशेन ने 123 गेंदों पर 49 रन बनाए। वह टेस्ट में अपने 15वें अर्धशतक से चूक गए। 

भारी पड़ सकती यह चूक

अगली ही गेंद पर जड्डू ने टीम इंडिया को चौथा विकेट दिलाया। लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए मैट रेनशॉ एलबीडल्यू आउट हुए। वह खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि एक छोर पर स्मिथ अभी भी डटे हुए थे। वह धीरे-धीरे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जडेजा ने उनकी इस पारी पर विराट लगाया। 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर सर जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड किया। उन्होंने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। 

 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: शमी की रफ्तार के सामने चारो खाने चित्त हुए वॉर्नर, दूर जाकर गिरा स्टंप; 400 विकेट भी पूरे

Latest Stories