साल 2022 को अगर टी-20 का साल कहें तो गलत नहीं होगा, इस साल भारतीय टीम ने अब तक कुल 5 द्विपक्षीय सीरीज के 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं, और इसी साल अगस्त-सितम्बर में भारत को एशिया कप भी खेलना है, जो इस बार टी-20 के फॉर्मेट में हो रहा है. साथ ही अक्टूबर-नवम्बर में टी-20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम भी तय है.
इन सब के बीच अब विराट कोहली ने एक और टी-20 सीरीज मिस करने का फैसला किया है जो समझ से पड़े है. आपको बता दे, टीम इंडिया इस वक़्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे 3 वनडे, और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं.
विराट कोहली ने इस साल मिस किए इतने टी-20 मैच
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जिनका हाल फिलहाल में फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, इस साल उन्होंने अब तक कुल 6 टी-20 सीरीज मिस किये हैं. ऐसे वक़्त में जब फॉर्म ठीक नही है, और टीम को कई बड़े अहम टी-20 टूर्नामेंट भी खेलने हैं. इस बीच विराट कोहली का आराम लेने का यह फैसला हर किसी को हैरान करने वाला है.
विराट कोहली ने साल 2022 में अब तक 5 टी-20 सीरीज की कुल 12 मैच मिस किए है, और अगर इसमें वेस्टइंडीज में होने वाले 5 टी-20 मैच भी मिला दे, तो कोहली ने इस साल 6 टी-20 सीरीज की कुल 17 मैच मिस किए है. कोहली जैसे फिट प्लेयर का इस तरह से टी-20 सीरीज मिस करना टीम के लिए तो बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जाएगा.
विराट ने रेस्ट मांगा या बीसीसीआई ने रेस्ट दिया ?
विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच लगता है कोई कम्युनिकेशन गैप एक बार फिर आ गया है, कभी खबर आती है बोर्ड ने कोहली को रेस्ट दिया तो तुरंत बाद कहीं से खबर आ जाती है कि कोहली ने रेस्ट माँगा था. अब इनके बीच खैर कुछ भी हो लेकिन इन सब में नुकसान बस टीम इंडिया का हो रहा है, नुकसान भारतीय क्रिकेट का हो रहा है.
जाने कब और कहां विराट कोहली ने कितने टी-20 मैच और सीरीज मिस किए:
फरवरी 2022 : वेस्टइंडीज का भारत दौरा - 3 मैच की सीरीज, विराट ने 1 मैच मिस किया. खबर आई की यहां पर कोहली ने रेस्ट मांगा था.
फरवरी 2022 : श्रीलंका का भारत दौरा - 3 मैच की सीरीज विराट ने सभी 3 मैच मिस किए. खबर आई की यहां पर बोर्ड ने कोहली को रेस्ट दिया था.
जून 2022 : साउथ अफ्रीका का भारत दौरा - 5 मैच की सीरीज विराट ने सभी 5 मैच मिस किए. खबर आई की यहां पर बोर्ड ने कोहली को रेस्ट दिया था.
जून 2022 : भारत का आयरलैंड दौरा - 2 मैच की सीरीज विराट ने सभी 2 मैच मिस किए. यहां पर टीम इंडिया इंग्लैंड में पांचवे टेस्ट की तैयारी कर रही थी, इस वजह से कोहली ने मिस किया.
जुलाई 2022 : भारत का इंग्लैंड दौरा - 3 मैच की सीरीज विराट ने पहला टी-20 मैच मिस किया. यहां पर टेस्ट में थके होने के कारण बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था.
जुलाई/अगस्त : भारत का वेस्टइंडीज दौरा - 5 मैच की सीरीज में विराट कोहली यहां पर सभी 5 टी-20 मैच मिस करेंगे. अब तक साफ़ नहीं हो पाया है कि इस सीरीज में विराट ने रेस्ट मांगा था या बोर्ड ने उन्हें रेस्ट दिया है.
कुल मिलाकर देखे तो विराट कोहली ने 2022 में अब तक केवल 2 सीरीज के 4 टी-20 मैच खेले हैं.
कुछ ऐसा है विराट कोहली का टी-20 करियर
विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसकी 91 पारी में कोहली ने 50.12 की बेहतरीन औसत से 3308 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 30 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान कोहली का उच्चतम टी-20 स्कोर 94 रन रहा है.
वहीं बहुत कम लोगो को पता होगा कि विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी प्राप्त किए हैं, कोहली 99 मैच की 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.14 का रहा है.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
जुलाई/अगस्त में भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है
22 जुलाई: पहला वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
24 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
27 जुलाई: तीसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
29 जुलाई: पहला टी20 इंटरनैशनल, टारौबा में खेला जाएगा।
1 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बैसेटेरे में खेला जाएगा।
2 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, बैसेटेरे में खेला जाएगा।
6 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनैशनल, लॉडरहिल में खेला जाएगा।
7अगस्त: पाँचवां टी20 इंटरनैशनल, लॉडरहिल में खेला जाएगा।