India, Bangladesh, Virat Kohli: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। विराट और ईशान के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई। कोहली ने 1213 दिन और 25 पारियों बाद वनडे में अपना 44वां शतक जड़ा। इससे पहले 14 अगस्त 2019 को विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 गेंदों पर 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह अब सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
- विराट कोहली: 72 शतक
- रिकी पोंटिंग: 71 शतक
- कुमार संगाकारा: 63 शतक
- जैक कालिस: 62 शतक
सीरीज में रहे थे फीके
इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टी20 विश्वकप 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट काफी फीकी नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में किंग कोहली ने 15 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए थे। दूसरे एकदिवसीय में पूर्व भारतीय कप्तान ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि ओपनिंग में भी वह कमाल नहीं कर पाए थे। दूसरे वनडे में उन्होंने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।