विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक का रिकॉर्ड, बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी भारत के इस पूर्व कप्तान ने कह दी बड़ी बात

author-image
By Abhishek Kumar
विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक का रिकॉर्ड, बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी भारत के इस पूर्व कप्तान ने कह दी बड़ी बात
New Update

भारतीय टीम की एशिया कप की सफर फाइनल में पहुंचने से पहले ही समाप्त हो चुकी है, और टीम इंडिया अब अगले महीने होने वाले विश्व कप की तैयारी शुरू करने वाली है, हालांकि उससे पहले भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेलनी है.

भारत के लिए विश्व कप से ठीक पहले अपने रन मशीन विराट कोहली का फॉर्म में आना अच्छी खबर है, और अब उनके इसी फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज और कप्तान ने बड़ी बात कह दी है, उनका मानना है कि विराट कोहली के शतको का सिलसिला अब 100 शतक से पहले नहीं रुकेगा.

71 के बाद सीधे 100वें शतक पर ही पड़ाव रुकना चाहिए

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान वीरेंदर सहवाग ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कुछ बड़ी बात कही है, वीरेंदर सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए विराट कोहली के शतक और उनके बल्लेबाजी क्रम पर कुछ तर्क के साथ बड़ी बात कह दी है.

वीरेंदर सहवाग : "मैं ही नहीं, बल्कि उनके पूरे फैन्स खुश है, वह तो भंगड़ा कर रहे होंगे, इतने दिन से दुआ कर रहे थे कि शतक जल्दी आए. और अब यह सिलसिला भी शुरू हो गया है, शायद यह 100 शतक पर ही जाकर रुके. बीच में नहीं रुकना चाहिए, अब 71 के बाद सीधे 100वें शतक पर ही पड़ाव रुकना चाहिए. फिर आगे देखेंगे कि अगला 101वां शतक बनेगा."

इस तर्क से तो राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भी ओपनर होते

publive-image

वीरेंदर सहवाग ने विराट कोहली की बैटिंग क्रम को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है, सहवाग ने कहा, "इस तरह के तर्क से तो राहुल द्रविड़ भी अपने समय में ओपनर हो सकते थे, सचिन तेंदुलकर भी टेस्ट में ओपनिंग कर सकते थे, बतौर ओपनर उन्होंने कुछ बड़ी पारियां जरूर खेली है. द्रविड़ ने तो शायद 160-170 रन भी बनाए थे."

आपको बता दे, हाल ही में 08 सितम्बर 2022 को विराट कोहली ने एशिया कप के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71वी सेंचुरी जड़ कर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. विराट ने 1020 दिन के बाद अपनी यह सेंचुरी जड़ी है. टी-20 फॉर्मेट में विराट का यह पहला शतक है.

#Virat Kohli #sachin tendulkar #virender sehwag
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe