विराट कोहली : 1,020 दिन, 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, टी20 का पहला और फैंस की आंखों में आंसू

वक्त ही तो था, बदल गया. जी हां कुछ यही लाइन सोशल मीडिया पर गुरुवार रात से ट्रेंड हो रही है. और इस ट्रेंड की सबसे बड़ी वजह है विराट किंग कोहली का 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक. किसने सोचा था कि एशिया कप के इस आखिरी

author-image
By Abhishek Kumar
विराट कोहली : 1,020 दिन, 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, टी20 का पहला और फैंस की आंखों में आंसू
New Update

वक्त ही तो था, बदल गया. जी हां कुछ यही लाइन सोशल मीडिया पर गुरुवार रात से ट्रेंड हो रही है. और इस ट्रेंड की सबसे बड़ी वजह है विराट किंग कोहली का 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक. किसने सोचा था कि एशिया कप के इस आखिरी मुकाबले में जिस मैच को महज औपचारिकता वाली मैच मानी जा रही है उस मैच को विराट कोहली इतना बड़ा मैच बना देंगे.

विराट कोहली ने अपने इस तेज-तर्रार शतकीय पारी से कई सारे लोगो को जवाब भी दे दिया है, जो उन्हें अंडरएस्टीमेट करने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट को भी एक जवाब कि क्यों कोहली से ओपन कराना चाहिए टीम इंडिया को. आइए विराट कोहली की इस स्पेशल पारी को जानते हैं और करीब से.

1,020 दिन के लंबे इंतजार के बाद आया विराट कोहली का 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

publive-image

जिस पल के लिए फैन्स तड़प रहे थे, विराट कोहली खुद नर्वस और कन्फ्यूज्ड चल रहे थे, टीम और मैनेजमेंट की तरफ से दवाब बढ़ता ही जा रहा था, तभी 08 सितम्बर 2022 की वो चमत्कारिक तारीख आती है, और विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ इस औपचारिकता वाले सामान्य से मैच में बल्लेबाजी करने आते हैं.

विराट ने हर बार की तरह इस मैच में भी अच्छी शुरुआत करते हुए कुछ नए और ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया, लोग फिर यही सोच रहे थे कि कोहली 40-50 रन करेगा और चलते बनेगा. लेकिन शायद तकदीर को भी आज कुछ और ही मंजूर था, और मैच के शुरू में ही विराट को एक जीवनदान मिला.

इसके बाद तो विराट कोहली ने ना जाने कहा से 2016 वाला अपना पुराना रूप धारण करते हुए मैदान के हर कोने में चौके-छक्के की बरसात शुरू दिया, और क्या खूब किंग वाले स्टाइल में मोस्ट अवेटेड अपनी 71वीं सेंचुरी महज 53 गेंदों पर बना डाला. इस मैच में विराट कोहली ने 61 बॉल पर नाबाद 122* रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे.

विराट कोहली का यह 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगभग दो साल, नौ महीने और 16 दिन के बाद आया है, इस शतक में खास बात यह रही की यह कोहली के टी-20 करियर का पहला शतक था. इसी शतक के साथ विराट कोहली ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3500 रन भी पूरे कर लिए.

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, फैन्स की आंखों में आंसू

publive-image

विराट कोहली दुनिया का एक ऐसा लोकप्रिय क्रिकेटर जिसका फैन कौन नहीं बनना चाहेगा, जिसकी एक शतक मात्र से ही पूरा सोशल मीडिया क्रैश हो जाता हो, जिसकी एक शतक से देश के कई कोनो में दिवाली जैसा माहौल बन जाता हो, जी हां विराट कोहली के 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक आते ही कुछ ऐसा ही नजारा देश के अलग-अलग हिस्सों से निकल कर सामने आ रही है.

कही फैन्स आतिशबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो कहीं केक काट कर जश्न मनाते हुए. वहीं कुछ ऐसे भी इमोशनल फैन्स देखे गए है जिनकी आंखों में उस वक्त आंसू आ गए जब इतने लम्बे इंतजार के बाद विराट कोहली ने छक्के के साथ शतक जड़ा. 

आपको बता दे, इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (122*) का रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा (118) के नाम दर्ज था. गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय शतक 22 नवम्बर 2019 को कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. 

हालांकि कुछ लोग विराट कोहली के इस शतक को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं, उनका दलील है कि जब इंडिया एशिया कप से बाहर ही हो चुकी है, फिर इस मैच में ऐसा प्रदर्शन करके क्या मिला? तो उनके लिए हम यही कहना चाहेंगे कि इस मैच से अगर विराट कोहली अपने 2016 वाले अवतार में वापस आते हैं तो इसमें बुरा क्या है, उनका यह फॉर्म हमे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप का ख़िताब दिला सकता है.

वैसे भी ऑस्ट्रेलिया की वेन्यू और कंगारू टीम विराट को कुछ ज्यादा ही पसंद आते रहे हैं, यह हम नहीं उनके आंकड़े बताते हैं. बस मैनेजमेंट विराट कोहली से ओपनिंग करा दे. टी20 विश्वकप के लिए विराट कोहली और टीम इंडिया को हमारी पूरी 'स्पोर्ट्स यारी' टीम की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं

#Virat Kohli #t20cricket #ICC Men's T20 World Cup #ASIA CUP 2022 #Ind Vs Afg
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe