विमंस बिग बैश लीग का 8वां एडिशन समाप्त हो गया है। इस बार WBBL का फाइनल मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मैच को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीतकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस फाइनल मैच में दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को 10 रनों से हराया। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 137 रनों पर आल आउट हो गई। लेकिन इस रोमांचक मैच को किसी और वजह से भी याद किया जाएगा। वो वजह है इस मैच के अनोखे तरीके के व्यवधान के कारण रुकना। ये मैच कुछ रुकावट आने के कारण एक बार बीच में ही रोकना पड़ा था।
इस वजह से रुका था एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया फाइनल मैच
"I don't understand why we're waiting"...
... "I need to be able to see!"
Play has been delayed due to the sun being in the batters eyes in the WBBL final ☀️🏏 pic.twitter.com/XLFTiBFqOm
— Sky Sports News (@SkySportsNews) November 26, 2022
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में कई मैच बारिश के कारण रोके गए थे। कई मैच रद्द भी किए गए। लेकिन इस फाइनल मैच के रोके जाने की वजह बारिश नहीं कुछ और ही थी। दरअसल इस मैच को बीच में रोके जाने की वजह तेज धूप थी। इस मैच में एक ऐसा मौका आया , जब धूप इतनी तेज हो गई कि उसकी चौंध से बल्लेबाजों को परेशानी हो गई।
जब सिडनी सिक्सर्स की ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज मैदान में उतरीं तो तेज धूप के कारण उन्हें बल्लेबाजी में दिक्कत आने लगी। जब स्ट्राइकर बल्लेबाज सूजी बेट्स ने अंपायरों से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए कुछ देर के लिए मैच रोकने का फैसला किया। थोड़ी देर बाद परिस्थितियां सामान्य होने पर मैच को पुनः शुरू किया गया। और मैच अपने अंजाम तक पहुंचा।
पहले भी कई बार रुक चुका है अजीब कारणों से मैच
ये पहला मौका नहीं है, जब विचित्र कारण से मैच रुका हो। इससे पहले भी कई अजीबोगरीब कारणों से मैच रुक चुके हैं। कभी फ्लड लाइट में दिक्कत की वजह से, तो कभी कीट-पतंगों के कारण, तो कभी किसी के अचानक मैंदान में घुसने के कारण मैच में रुकावट आती रही है।
जहां तक इस तरह किसी मैच के रुकने के कारण की बात है, तो इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में एक मैच इसी तरह से रोका जा चुका है।