WPL में आज: बेथ मूनी की गुजरात से भिड़ेगी हरमनप्रीत की मुंबई; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

विमेंस प्रीमियर लीग का आज से आगाज हो रहा है। पहले मैच में बेथ मूनी की गुजरात जायंट्स का सामना हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
WPL में आज: बेथ मूनी की गुजरात से भिड़ेगी हरमनप्रीत की मुंबई; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
New Update

MIW vs GG Playing 11, Mumbai Indians vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग का आज से आगाज हो रहा है। पहले मैच में बेथ मूनी की गुजरात जायंट्स का सामना हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस 7:30 बजे होगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कृति सेनन और मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों परफॉर्म करेंगे। 

जानें कब और कहां देखें मैच?

WPL 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला 4 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मैच कब शुरू होगा?
उद्घाटन मैच रात 8:00 बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच ओपनिंग मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच ओपनिंग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी।

 

संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक।
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक, सोनम यादव।
  • गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्‍नेह राणा (उपकप्तान) एश्‍ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्‍बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।

5 टीमें ले रही हिस्सा

WPL 2023 के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन मैचों के तहत यहां हर टीम अन्य चार टीमों से दो-दो मुकाबले खेलेगी। इसके बाद टॉप पर काबिज टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। एलिमिनेटर की विजेता टीम और टॉप पर रहने वाली टीम के बीच 26 मार्च को फाइनल मैच खेल जाएगा। 

ये भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

#mumbai indians #harmanpreet kaur #WPL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe