पूर्व भारतीय ओपनर ने दी रोहित-कोहली को खास सलाह, बोले- 'तीसरा वनडे छोड़ रणजी खेलें...'

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मैच सिर्फ एक औपचारिकता के समान होने वाला है।

author-image
By Akhil Gupta
पूर्व भारतीय ओपनर ने दी रोहित-कोहली को खास सलाह, बोले- 'तीसरा वनडे छोड़ रणजी खेलें...'
New Update

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मैच सिर्फ एक औपचारिकता के समान होने वाला है। 

इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का एक बड़ा बयान सामने आया है। जाफर का ये बयान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ा है। 

ये भी पढ़ें- दुनिया के इस तेज गेंदबाज से डरते हैं चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट में 7 बार कर चुका है आउट; जल्द फिर होगा आमना-सामना

जाफर ने दी अहम सलाह 

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए वसीम जाफर ने कहा कि रोहित और विराट को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे छोड़कर रणजी मैच खेलना चाहिए। 

जाफर ने ESPNक्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा, ''मुझे लगता है कि रणजी ट्रॉफी खेलना बहुत मायने रखेगा। अगर वह (रोहित-कोहली) एक भी रणजी मैच खेलते हैं, तो उनको बैटिंग के लिए दो पारियां मिलेंगी जिससे उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिलेंगी। कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने अनुभवी हो, आपको निश्चित रूप से मैच टाइम की जरूरत होती है, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट में। जब आप पहला टेस्ट खेलते हैं, तो आप बिल्कुल भी अंडरकुक नहीं होना चाहते।''

publive-image

रोहित-कोहली के लिए जरूरी

बता दें कि रोहित शर्मा ने लगभग एक साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी उन्होंने साल 2019 के बाद से कोई शतक नहीं जड़ा है। 

कोहली की बात करें तो हाल ही में वह बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलकर आ रहे हैं, लेकिन दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश नजर आया था। वनडे में भले भी विराट का बल्ला फिर से पहले की तरह गरज रहा हो, लेकिन टेस्ट में उन्होंने भी 3 साल से कोई शतक नहीं लगाया है। 

WTC के लिए अहम सीरीज 

टीम इंडिया को अगर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराना होगा। वसीम जाफर के अनुसार,

''यह सभी दृष्टिकोणों से एक बड़ी सीरीज है। चाहे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हो जिसमें भारत प्रवेश कर सकता है या दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भी बन सकती है। भारत को वह सब कुछ करने की जरूरत है जो वे कर सकते हैं इसलिए वे उस पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। विराट कोहली ने कुछ समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और रोहित ने भी।"

ये भी पढ़ें- पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान-सूर्या को मौका; बुमराह बाहर

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #Ranji Trophy #ravi shastri #India vs Australia #Wasim Jaffer #India vs New Zealand #Ranji Trophy 2022 #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe