आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सुपर-12 का टिकट कटा लिया है। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच होबार्ट में मुकाबला खेला गया, जहां आयरिश टीम ने सभी को चौकाते हुए दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को एक तरफा मुकाबले में धूल चटाई। आयरलैंड के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 18वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया। टीम की जीत में ओपनर पॉल स्टार्लिंग ने आतिशी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए।
टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड से ही वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना किसे बड़े उलटफेर से कम नहीं है। आयरलैंड से पहले स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से मात दी थी। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने अपनी निराशा व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें- आयरलैंड से हारकर टी20 विश्वकप से बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, पॉल स्टर्लिंग ने खेली मैच जिताऊ पारी
क्या कहा विंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने
वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में निकोलस पूरन ने अपने बयान में कहा, ''हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सके। हमारे बल्लेबाजों ने पूरी प्रतियोगिता में काफी निराश किया। खुद मेरा प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आज के मैच में भी हमने पिच को देखते हुए काफी कम रन बनाए। इसलिए हमारे गेंदबाजों के लिए इस स्कोर को बचाना मुश्किल काम था। इस टूर्नामेंट में हमें काफी कुछ सीखने को मिला।''
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पूरन ने दुखी मन से फैंस से माफी भी मांगी। उन्होंने आगे कहा, ''हमने अपने प्रशंसकों को निराश किया है, इसका हमें दुख है। ब्रेन्डन किंग ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, अल्जारी जोसेफ ने भी अच्छी गेंदबाजी की। जेसन होल्डर को वापस गेंदबाजी करते हुए देख कर अच्छा लगा। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भी लाजबाब बल्लेबाजी की, उन्हें क्वालिफ़ाई करने के लिए बधाई।''
ये भी पढ़ें- हर्षा भोगले ने चुनी ऑल टाइम T20 World Cup XI, टीम इंडिया से सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह
मुकाबले का हाल
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहेल बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 का स्कोर बनाया। ब्रैंडन किंग ने 48 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। कप्तान पूरन केवल 13 रन बनाकर आउट हुए। आयरलवैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने 3 विकेट लिए। 147 रन के टारगेट को आयरलैंड ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया।