क्या है आज मेलबॉर्न में मौसम का हाल, कैसा रहेगा भारत-पाकिस्तान के मैच के दिन? जानिए स्पोर्ट्स यारी से

टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबॉर्न में खेलना है। 23 अक्टूबर को क्या भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो पाएगा या बारिश इस मैच में विलेन बनेगी? क्या है इस समय मेलबॉर्न में मौसम का हाल? और कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल-चाल?  आइए जानते हैं, सीधे मेलबॉर्न से हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी के CEO सुशांत मेहता जी से। जो इस समय खुद भी हमारी टीम के साथ मेलबॉर्न में मौजूद हैं। 

author-image
By puneet sharma
क्या है आज मेलबॉर्न में मौसम का हाल, कैसा रहेगा भारत-पाकिस्तान के मैच के दिन? जानिए स्पोर्ट्स यारी से
New Update

टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबॉर्न में खेलना है। 23 अक्टूबर को क्या भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो पाएगा या बारिश इस मैच में विलेन बनेगी? क्या है इस समय मेलबॉर्न में मौसम का हाल? और कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल-चाल? 

आइए जानते हैं, सीधे मेलबॉर्न से हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी के CEO सुशांत मेहता जी से। जो इस समय खुद भी हमारी टीम के साथ मेलबॉर्न में मौजूद हैं। 

बारिश डाल सकती है भारत-पाक के रोमांचक मैच में खलल!

 

उन्होंने बताया है कि आज यानि 20 अक्टूबर को मेलबॉर्न में धूप खिली हुई है, साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है। आज वहाँ का टेम्परेचर 23 डिग्री है। मौसम खुला होने के कारण लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि कल भी टेम्परेचर कुछ ऐसा ही रहेगा। लेकिन थोड़ी सी बूँदा-बाँदी भी शुरू हो सकती है। परसों बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है। और जहाँ तक मैच वाले दिन का सवाल है, उस दिन ये संभावना 80 प्रतिशत रहेगी। 

उसमें भी दुर्भाग्य की बात ये है, कि बारिश की संभावना स्थानीय समय के अनुसार शाम के समय ही है। और दोनों टीमों का मुकाबला भी शाम के समय ही होना है। संभावना ये है कि बारिश एक सप्ताह तक रह सकती है, अर्थात अगर ऐसा हुआ तो न सिर्फ ये मैच बल्कि कई और मैच भी प्रभावित होंगे। वैसे सभी की दुआएं यही रहेगीं कि ये अनुमान गलत साबित हों, और हमें भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिले। कई बार इस तरह के चमत्कार हुए हैं, जब मौसम ने अचानक से करवट ले ली है।   

#ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #India Cricket #India vs Pakistan #Australia #sports yaari #टी-20-विश्व-कप-2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe