भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, और इसकी मुख्य वजह है इनके सेलेक्टर्स द्वारा चुनी गई भारतीय स्क्वाड, जो हर सीरीज दर सीरीज टैलेंट को कम और अपने फेवरेट प्लेयर्स को ज्यादा बैक करती है. अब इनके इस मनमानी का विरोध होना भी शुरू हो गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितम्बर को होने वाले पहले वनडे के लिए सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया को संजू सैमसन के फैन्स द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. आपको बता दे, इस विरोध का मुख्य वजह था अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज, साउथ अफ्रीका सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में नहीं चुना जाना.
भारतीय खिलाड़ियों को देख फैन्स ने लगाए संजू-संजू के नारे
बीते सोमवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही टीम इंडिया को संजू सैमसन के नाराज फैन्स का सामना करना पड़ गया, भारतीय खिलाड़ियों को देखते ही फैन्स संजू-संजू के नारे लगाने लगे, जिसे देख टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव खुद को रोक नहीं पाए और वह भी अपने मोबाइल फोन में संजू की तस्वीर लगा कर फैन्स की तरफ दिखाते हुए थम्स-अप का साईन दिखा दिए.
इसके बाद टीम इंडिया के स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने भी इस घटना को अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में लगा कर एक तरह से संजू सैमसन और उनके फैन्स का समर्थन कर ही दिया. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संजू को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है.
क्या कहते हैं संजू सैमसन के आंकड़े
इस विकेट-कीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए 7 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं 22 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. हाल ही में न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए संजू सैमसन को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया था जिनकी कप्तानी में इंडिया ए ने 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर लिया है.
इस सीरीज में संजू सैमसन ने पहले वनडे में 29*, दूसरे में 37, और तीसरे में 54 रन की पारी खेली है. उनकी कप्तानी में 'इंडिया ए' ने पहले वनडे में 7 विकेट, दूसरे में 4 विकेट और तीसरे वनडे में 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके एक बार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने पर मजबूर तो कर ही दिया है.