टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का विकल्प कौन, मोहम्मद शमी, सिराज या फिर कोई और

टी20 वर्ल्ड कप 2022, जिसे शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन उससे ठीक पहले एक-एक करके टीम इंडिया के बड़े प्लेयर का चोटिल होना टीम के लिए मुसीबते बढ़ाती जा रही है

author-image
By Abhishek Kumar
टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का विकल्प कौन, मोहम्मद शमी, सिराज या फिर कोई और
New Update

टी20 वर्ल्ड कप 2022, जिसे शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन उससे ठीक पहले एक-एक करके टीम इंडिया के बड़े प्लेयर का चोटिल होना टीम के लिए मुसीबते बढ़ाती जा रही है. पहले रविन्द्र जडेजा का चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना और अब भारतीय गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए खतरे की घंटी है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसका सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, उनका बेहतर विकल्प कौन?

publive-image

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज और अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए है, आपको बता दे, चोट से जूझ रहे बुमराह, लम्बे वक़्त के बाद टीम में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापस आए थे.

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 2 ओवर में 23 रन और तीसरे में अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 50 रन लूटा दिए, इतना काफी था यह साबित करने के लिए की जसप्रीत बुमराह कितने फिट है. अब उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बड़ा सवाल यही बन रहा है कि उनका बेहतर विकल्प कौन होगा? 

बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 3 टी20 मैच की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में शामिल किया है. लेकिन बड़ा सवाल यह अब उठने लगा है, कि क्या वर्ल्ड कप के लिए भी चयनकर्ता कहीं बुमराह का विकल्प मोहम्मद सिराज को ही तो नहीं देख रहे हैं.

अगर बीसीसीआई ने ऐसा कुछ फैसला लिया, तब सवाल उठना और भाड़ी विरोध होना तय है, क्योंकि जब आपके पास अतिरिक्त प्लेयर के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का विकल्प मौजूद है फिर इन्हें बार-बार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? इनके अलावा बुमराह का एक विकल्प टी नटराजन के रूप में भी मौजूद है.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कैसे रहे है, किसके आंकड़े

publive-image

बात अगर हम जसप्रीत बुमराह और उनके विकल्प के तौर मोजूद बाकी गेंदबाजो की आंकड़े की करे तो उसमे बुमराह के बाद सबसे आगे मोहम्मद शमी और टी नटराजन ही चल रहे हैं, इनका इकॉनमी भी बाकियों से कही बेहतर है. आइए जानते हैं इनके आंकड़े

भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जसप्रीत बुमराह ने 60 मैच खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में 6.62 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 70 विकेट हासिल किए हैं, तो मोहम्मद शमी ने 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 9.55 की औसत से कुल 18 विकेट प्राप्त किए हैं.

मोहम्मद सिराज ने 5 मैच की 5 पारियों में 10.45 की औसत से बेहद महंगे रहते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन बोर्ड को ना जाने सिराज में ऐसा क्या दिख रहा जो सिराज को बुमराह का बेहतर विकल्प मान बैठे हैं. बात दीपक चाहर की करें तो चाहर ने 22 टी20 मैच की 22 पारियों में खेलते हुए 8.09 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके हैं, तो टी नटराजन ने भी 4 मैच की 4 पारियों में 7.62 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए है. 

अब अगर फिर भी बोर्ड और चयनकर्ताओं को मोहम्मद सिराज ही बुमराह का बेहतर विकल्प दिखते हैं तो फिर धन्य है वो चयनकर्ता और धन्य है हमारी बोर्ड यानी कि बीसीसीआई, यकीन मानिए अगर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया तो इस बार भी भारतीय टीम से ज्यादा उम्मीद हमे नहीं रखना चाहिए.

#Jasprit Bumrah #ICC Men's T20 World Cup #Mohammed Shami #Mohammed Siraj
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe