टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने वाला है। इसके लिए टीमों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचना भी शुरू कर दिया है। टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया में अभी 15 खिलाड़ियों की बजाय 14 खिलाड़ी ही टीम के साथ गए हैं। इसका कारण ये है कि जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं, और बीसीसीआई ने अभी उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
आशा है कि जल्द ही उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को चुन लिया जाएगा। वैसे इस एक स्थान के काफी सारे नाम इस रेस में शामिल हैं। इस जगह के प्रत्येक दावेदार के पास चुनने के लिए अपना एक कारण है। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिरकार चयनकर्ता किस खिलाड़ी को इस स्थान के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं। आइए डालते हैं इन दावेदारों पर नजर -
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को इस स्थान के लिए बुमराह का सबसे सही विकल्प माना जा रहा है। अनुभवी शमी का दावा उनके अनुभव को देखते हुए वर्ल्ड कप में सिलेक्शन के लिए भी काफी मजबूत था। लेकिन स्ट्राइक बॉलर होने पर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। अब जबकि बुमराह नहीं हैं तो वो उस स्थान के लिए प्रबल दावेदार हैं। लेकिन जो चीज उनके खिलाफ जाती है, वो है अंतिम ओवर्स में उनकी गेंदबाजी और चयनकर्ताओं द्वारा उनके नाम पर सिर्फ टेस्ट मैचों के लिए ही विचार करना।
दीपक चाहर
प्रतिभाशाली ऑल राउंडर दीपक चाहर भी इस स्थान के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। गेंद को दोनों ओर स्विंग करा कर विकेट लेने की उनकी काबलियत पर शक नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी उनका प्लस पाइंट है। इसलिए फिट होने के बाद उनका दावा भी मजबूत है।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज इस स्थान के एक और दावेदार हैं। उनकी विकेट लेने की क्षमता पर तो किसी को शक नहीं है, यही उनकी ताकत भी है, लेकिन उनकी रन लुटाने की आदत उनकी राह में रोड़ा बन सकती है।
उमरान मलिक
रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक भी इस स्थान के दावेदारों में शामिल हैं, उनकी स्पीड उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अनुभवहीनता और लाइन लेंथ पर कंट्रोल न होना उनका माइनस प्वाइंट है। जो उनकी राह में बाधक बनेगा।
कुलदीप सेन
नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल कुलदीप सेन एक और उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, वो भी इस स्थान के दावेदारों में शामिल हैं। लेकिन उनकी अनुभवहीनता के कारण उनका चयन होना थोड़ा मुश्किल लगता है।
टी नटराजन
अनफ़िट होने के कारण काफी समय तक टीम से बाहर रहे टी नटराजन फिट होने के बाद टीम में वापसी करने में असफल रहे हैं। वो भी इस स्थान के दावेदार हैं। लेकिन जो बात उनके पक्ष में जाती है वो ये है कि अपनी यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध नटराजन अंतिम ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए संभावना यही है कि चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार करें।
उमेश यादव
काफी समय से सीमित ओवर्स क्रिकेट में टीम से बाहर चल रहे उमेश यादव का नाम तब चर्चा में आया, जब चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी के कोविड पॉजिटिव हो जाने के कारण उनका अचानक टीम में चयन कर लिया। उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने के मौके मिल चुके हैं। इसलिए उनका भी नाम दावेदारों में शामिल हो गया है।
आवेश खान
आवेश खान पिछले कुछ समय से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं, इस दौरान उन्हें खेलने के अवसर भी मिले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। इस कारण उन्हें एशिया कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में फिर से जगह दी गई है। इसलिए वो भी इस स्थान के दावेदारों में शामिल हो गए हैं।
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर इस स्थान के एक और दावेदार हैं। उनकी विकेट लेने की क्षमता पर तो किसी को शक नहीं है, और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत भी है, लेकिन उनकी रन लुटाने की आदत उनकी राह में रोड़ा बन सकती है। वैसे उनकी बल्लेबाजी भी उनका प्लस पाइंट है।