Rohit Sharma press conference, Ind vs Pak, India vs Pakistan: टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 विश्वकप 2022 अभियान की शुरुआत करेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पाकिस्तान से पिछले विश्वकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं बाबर की सेना विश्वकप के मंच पर एक बार फिर इंडिया को पटखनी देने का प्रयास करेगी।
निडर होकर खेलेंगे
मैच से पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तैयारियों पर खुलकर बात की। रोहित ने विश्वकप 2022 के लिए अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह तैयार बताया। वहीं प्लेइंग 11 पर भारतीय कप्तान ने कहा कि वह मैच और परिस्थितियों के हिसाब से टीम में बदलाव भी करेंगे। रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की तारीफ भी, साथ ही कहा कि हम उनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हिटमैन ने कहा कि हमने खिलाड़ियों को आजादी दी है ताकि वह बिना किसी डर के खेल सकें।
हम विश्वकप पर ध्यान दे रहे
इस दौरान रोहित से 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप पर भी सवाल पूछा गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि हम अभी टी20 विश्वकप 2022 पर ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर विचार किया जाएगा। इस पर पीसीबी चीफ रमीज राजा कि ओर से रिएक्शन भी आया था। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्रालय इस पर अंतिम फैसला लेगा।