WTC final 2023, Pakistan, World Test Championship 2023, India: कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हारकर पाकिस्तान ने ना सिर्फ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवाई बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का उनका सपना भी लगभग चूर हो गया है। इससे पहले रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पाकिस्तान 74 रन से हार गया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। टीम इंडिया के पास अब भी WTC फाइनल में जगह बनाने का मौका है।
Hard-fought Test match 🏏
Congratulations to @englandcricket on winning the series.#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/7Ays6MOagD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 12, 2022
52.08 भारत का जीत प्रतिशत
टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था। टीम इंडिया अभी 52.08 जीत प्रतिशत के साथ WTC टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान 42.42% के साथ छठे स्थान पर है। भारत से आगे की टीमें तीसरे पायदान पर श्रीलंका (53.33%), दूसरे पर दक्षिण अफ्रीका (60%) और पहले पर ऑस्ट्रेलिया (75%) हैं, जिसमें टॉप दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं।
भारत को 6 मैच खेलने हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप के मौजूदा साइकिल में टीम इंडिया को 6 मैच खेलने हें। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी जमीं पर 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट में हाल ही में एक बेहतर रिकॉर्ड है और यह एक अलग चुनौती साबित होगी। इसलिए इस बात की अच्छी संभावना है कि शीर्ष दो टीमों में से किसी एक को उसके घर में भारत का सामना करने से पहले हार का सामना करना पड़े। अपने घर में मजबूत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकती है।
सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे
अगर टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो अपने सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। वहीं घर पर टीम इंडिया टेस्ट में काफी मजबूत मानी जाती है। अगर भारत अपने बचे हुए सभी टेस्ट मैच जीतता है तो उनका जीत प्रतिशत 68.06 तक बढ़ जाएगा। ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि टीम इंडिया टॉप 2 में अपनी जगह बना सकती है।
लेकिन अगर टीम इंडिया एक भी मैच हारती है तो फाइनल खेलने का उनका सपना अधूरा ही रहा जाएगा। लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। अगर श्रीलंका साइकिल के आपने आखिरी 2 मैच भी जीत जाती है तो उनका जीत प्रतिशत 61.9% होगा।