WTC Points Table, Pakistan vs England, PAK vs ENG 1st Test: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 74 रन से मात देकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 657 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 579 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। मेजबान पाकिस्तान को दूसरी पारी में 343 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन पाक टीम 268 रन पर ही सिमट गई।
WTC पॉइंट टेबल का हाल
इंग्लैंड की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल 2021-2023 पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। हार के बाद पाकिस्तान के जीत प्रतिशत में गिरावट आई है। इस हार के साथ ही पाक टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। इंग्लैंड सीरीज से पहले तक मैन इन ग्रीन ने 9 टेस्ट मैच खेले थे और और 4 में जीत हासिल की थी। वहीं 3 में उन्होंने हार का सामना करना पड़ा था और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। 56 अंक और 51.85 प्रतिशत के साथ टीम 5वें पायदान पर थी। अब इंग्लिश टीम से हार के बाद पाकिस्तान का प्रतिशत 46.67 हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल 2021-2023 में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। कंगारू टीम ने 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और उनके 96 पॉइंट हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जिसने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और उनके 72 अंक हैं। 10 में से 5 टेस्ट जीतने वाली श्रीलंकाई टीम 64 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं 12 में से 6 मैच जीतने वाली टीम इंडिया 75 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान टीम ने 10 में से 4 मुकाबले जीते हैं। 56 अंकों के साथ मैन इन ग्रीन इस फेहरिस्त में 5वें नंबर पर है।
- ऑस्ट्रेलिया: 11 मैच, 7 जीते- 96 पॉइंट
- साउथ अफ्रीका: 10 मैच, 6 जीते- 72 पॉइंट
- श्रीलंका: 10 मैच, 5 जीते- 64 पॉइंट
- इंडिया: 12 मैच, 6 जीते- 75 पॉइंट
- पाकिस्तान: 10 मैच, 4 जीते- 56 पॉइंट
- वेस्टइंडीज: 10 मैच, 4 जीते- 54 पॉइंट
- इंग्लैंड: 20 मैच, 8 जीते- 100 पॉइंट
- न्यूजीलैंड: 9 मैच, 2 जीते- 28 पॉइंट
- बांग्लादेश: 10 मैच, 1 जीते- 16 पॉइंट