यादों की बरसात - एशिया कप 2016 का एक रोमांचक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान)

क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा ही रोचकता की गारंटी रहे हैं। इन मैचों को लेकर लोगों में हमेशा जुनून रहता है। ये मुकाबले किसी जंग से कम नहीं होते। जब भी दोनों टीमें मैदान पर होती हैं, रोमांचक मैच की अपेक्षा में स्टेडियम भर जाते हैं, उनमें मैदान में पांव रखने की भी जगह नहीं बचती है। ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें निराश भी नहीं होना पड़ता है। ऐसे ही एशिया कप के कुछ पुराने मैचों की यादें हम ताज़ा कर रहे हैं, अपनी सीरीज "यादों की बरसात में"। आज हम अपनी सीरीज "यादों की बरसात" मे

author-image
By puneet sharma
यादों की बरसात - एशिया कप 2016 का एक रोमांचक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान)
New Update

भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर लोगों में हमेशा जुनून रहता है। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा ही रोचकता की गारंटी रहे हैं। जब भी दोनों टीमें मैदान पर होती हैं, रोमांचक मैच की अपेक्षा में स्टेडियम भर जाते हैं, उनमें मैदान में पांव रखने की भी जगह नहीं बचती है। ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें निराश भी नहीं होना पड़ता है, ये मुकाबले किसी जंग से कम नहीं होते।

ऐसे ही एशिया कप के कुछ पुराने मैचों की यादें हम ताज़ा कर रहे हैं, अपनी सीरीज "यादों की बरसात में"। आज हम अपनी सीरीज "यादों की बरसात" में ऐसे ही एक और मुकाबले की बात करेंगे, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थीं। ये मैच था दोनों टीमों के बीच 2016 के एशिया कप में खेला गया मैच।

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। रोमांच से भरे इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए छोटा स्कोर बनाया था, फिर क्या हुआ? क्या भारत ने पाकिस्तान के दिए लक्ष्य को प्राप्त किया या नहीं? आइए जानते हैं हम इस मैच के बारे में।

एशिया कप 2016 भारत बनाम पाकिस्तान मैच 

publive-image

दरअसल ये बात है 2016 के एशिया कप में हुई भारत- पाकिस्तान के बीच भिड़ंत की। 2016 के एशिया कप में बांग्लादेश के ढाका स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों में अच्छी टक्कर हुई थीं। 

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। और उसके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी को मात्र 83 रनों पर समेट दिया था, लेकिन जबाब में पाकिस्तान ने भी जबाबी हमला किया था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी थे और टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। 

टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी 

publive-image

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे दोनों ओपनरों मोहम्मद हफीज और शरजील खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए  खुर्रम मंजूर 10 रन, शोएब मलिक भी महज 4 रन,  उमर अकमल 3 रन, कप्तान अफरीदी 2 रन, बहाव रियाज 4 रन ही बना सके। जब बहाव रियाज आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर था 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन।

पाकिस्तान की ओर से सिर्फ सरफराज ही एक छोर से टिक कर बल्लेबाजी करते नज़र आए, उन्होंने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया, और जब वो आउट हुए तो  टीम का स्कोर हो गया 70 रन पर 8 विकेट। मोहम्मद सामी ने 8 रन बनाकर जैसे-तैसे स्कोर 83 रनों तक पहुंचाया। 1 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद आमिर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। वहीं मोहम्मद इरफान 0 पर नॉट आउट रहे।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में से 2 ओवर मेडन डाले, उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने भी 1-1 विकेट लिया। जबकि रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए।

पाकिस्तान को टीम इंडिया का अच्छा जबाब

publive-image

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। उसके ओपनर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी पाकिस्तानी ओपनरों को कम्पटीशन देते नजर आए और दोनों ही 0 पर मोहम्मद आमिर का शिकार बने। इसके बाद आए सुरेश रैना भी महज 1 रन पर आमिर का तीसरा शिकार बने और स्कोर जा पहुंचा 3 विकेट के नुकसान पर 8 रन। लगा कि इस मैच में पाकिस्तान कुछ अजूबा करने वाला है। 

फिर पिच पर विराट और युवराज जम गए, लेकिन दोनों की बल्लेबाजी का अंदाज जुदा था। विराट जहाँ वनडे क्रिकेट जैसी लगभग100 रन की स्ट्राइक रेट से खेलते नज़र आए, वहीं युवराज ने हालात के मद्देनजर टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी करना उचित समझा। चौथे बल्लेबाज के रूप में जब विराट 49 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर आउट हुए तो स्कोर 76 रन तक पहुंच गया था और भारत किसी अनहोनी की सम्भवनाओं को खत्म कर चुका था। हालांकि हार्दिक भी दो गेंदों बाद शून्य पर ही चलते बने। लेकिन कप्तान धोनी ने युवराज का साथ निभाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और भारत को5 विकेट से इस मैच में विजय दिला दी।

पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आमिर ने 3 और मोहम्मद समी ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि मोहम्मद इरफान और बहाव रियाज के हिस्से में कोई सफलता नहीं आई।

#INDIA CRICKET TEAM #India Cricket #India vs Pakistan #Pakistan Cricket #Asia Cup #ASIA CUP 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe