IND vs BAN 1st Test, Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम के सामने 513 रन का टारगेट था, खेल के अंतिम दिन मेजबान टीम को 241 रन बनाने हैं तो वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने हैं। बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जाकिर हसन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी ओपनर बन गए हैं। पहली पारी में हसन ने 45 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।
जाकिर ने किया खुलासा
मैच के बाद जाकिर ने कहा, 'विराट कोहली ने शतक के बाद मुझे बधाई दी, राहुल द्रविड़ सर ने भी मेरे प्रयासों की सराहना की जो बहुत खास था। अपना पहला टेस्ट शतक बनाकर बहुत खुश हूं, अक्षर का सामना करना सबसे कठिन दौर था।' जाकिर ने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। अश्विन ने उनका विकेट चटकाया, स्लिप पर मुस्तैद विराट कोहली ने उनका कैच लपका।
4 बल्लेबाजों ने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक
जाकिर से पहले तीन और बांग्लादेशी बल्लेबाज डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। अमीनुल इस्लाम ने साल 2000 में भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। मोहम्मद अशरफुल ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था। वहीं अब्दुल हसन ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जमाई थी। इसके अलावा नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन के बीच हुई 124 रनों की पार्टनरशिप भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले 2010 में जुनैद सिद्दीकी और तमीम इकबाल ने मिलकर 200 रन जोड़े थे।
- अमीनुल इस्लाम: साल 2000 बनाम भारत
- मोहम्मद अशरफुल: साल 2001 बनाम श्रीलंका
- अब्दुल हसन: साल 2012 बनाम वेस्टइंडीज
- जाकिर हसन: साल 2022 बनाम भारत
चौथे दिन गिरे 6 विकेट
इससे पहले मैच के चौथे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 42/0 से की। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने वाली बांग्लादेश को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत मिली। चौथे दिन जाकिर हसन 17 और नजमुल हुसैन शांतो 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों के बीच पनप रही साझेदारी को उमेश यादव ने तोड़ा।
शांतो के रूप में दिन का पहला विकेट गिरा। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। 131 के स्कोर पर मेजबान टीम का दूसरा विकेट गिरा। यासिर अली 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान लिटन दास भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 59 गेंदों पर 19 रन बनाए।
जाकिर ने जड़ा शतक
चौथे दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे। डेब्यू टेस्ट खेल रहे जाकिर हसन के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी ओपनर बने। उन्होंने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा।
रहीम ने 50 गेंदों पर 23 रन बनाए। विकेटकीपर नुरुल हसन 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शाकिब अल हसन 00 और मेहदी हसन मिराज 00 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से चौथे दिन अक्षर पटेल ने 3, कुलदीप यादव-अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाया।