ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma, विराट कोहली सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया। जबकि विश्वभर में सभी कैप्टन एक्शन में हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस मामले पर पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसे जानकर आप भी बीसीसीआई की बार-बार कप्तान बदलने वाली रणनीति के बारे में सोचने के लिए मजबूत हो जाएंगे।
बार-बार क्यों बदला जा रहा है भारतीय टीम का कप्तान
भारत के सीनियर खिलाड़ी लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे। कप्तान की बात करें, तो पिछले 12 महीनों में वनडे टीम के कप्तान को बार-बार बदला गया है। आकाश चोपड़ा ने इस मामले पर तीखे सवाल किए हैं। चोपड़ा ने कहा कि,
"यदि आप श्रीलंका को देखते हैं, तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं। दासुन शनाका उनका नेतृत्व कर रहे हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और जोस बटलर अभी भी उनके कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 में से 2 में कप्तानी की। अगर दुनियाभर की सभी टीमें अपने मूल कप्तानों के साथ खेल रही हैं तो हम अपने कप्तानों को इतना क्यों बदलते हैं? केवल रोहित ही नहीं, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट के रूप में लगातार ब्रेक लेते हैं।"
बांग्लादेश में खेले बेस्ट प्लेइंग-इलेवन
आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज से Rohit Sharma की कप्तानी में भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को खेलते देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि यदि किसी को आराम चाहिए, तो वह आईपीएल के दौरान ले। लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान ही आराम लेते नजर आते हैं। चोपड़ा ने आगे कहा,
"अब एक्सपेरिमेंट करने का समय चला गया है। मेरा मानना है कि वह 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए हमारे कप्तान हैं, उन्हें कम से कम ब्रेक लेना चाहिए और खेलते रहना चाहिए। अगर आपको ब्रेक की जरूरत है तो इसे आईपीएल के दौरान लें। अगर टीम इंडिया विश्व कप जीतने के लिए सीरियस है तो उन्हें जितना हो सके अपनी बेस्ट-इलेवन उतारनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप, तो कौन देखेगा टूर्नामेंट?', फिर ज्यादा बोल गए रमीज रजा
बार-बार मिल रहा है रोहित को आराम
विराट कोहली के बाद Rohit Sharma को टीम इंडिया का फुल टाइम कैप्टन बनाया गया। वनडे क्रिकेट में उनके कार्यकाल को लगभग एक साल पूरा हो गया है, लेकिन अब तक उन्होंने सिर्फ 2 वनडे सीरीज (6 मैचों) में ही टीम की कमान संभाली है। जबकि इस दौरान शिखर धवन ने 7 और केएल राहुल ने 6 ODI मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। मौजूदा समय में भी रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है और धवन न्यूजीलैंड दौरे पर ODI सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं।
यदि Rohit Sharma लगातार टीम की कप्तानी करने में सक्षम नहीं हैं, तो बीसीसीआई ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर कहीं कोई गलती तो नहीं कर दी। चूंकि इस बात में कोई शक नहीं है कि यदि हमें 2023 में भारत में खेला जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप जीतना है, तो कप्तान को कंसिस्टेंसी के साथ खेलकर अपने बेस्ट फॉर्म में आना होगा।