Border Gavaskar Trophy: एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा दावा, बोले- भारत को हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसर्बी के साथ इस टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के जानकारों ने अभी से BGT के लिए अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। 

author-image
By Akhil Gupta
Border Gavaskar Trophy: एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा दावा, बोले- भारत को हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया
New Update

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसर्बी के साथ इस टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के जानकारों ने अभी से BGT के लिए अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी प्रेडिक्शन की है। गिलक्रिस्ट का ऐसा कहना है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत को हराकर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें- पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान-सूर्या को मौका; बुमराह बाहर

publive-image

19 साल से नहीं जीते कंगारू

बता दें कि 19 साल से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार कंगारूओं ने 2004/05 में भारत को उसी की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। खास बात ये हैं कि उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ही थे।

क्या बोले गिलक्रिस्ट?

फॉक्स क्रिकेट को दिए अपने बयान में गिलक्रिस्ट ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है। मुझे लगता है कि इस बार हमारे पास जबरदस्त टीम और प्लेइंग-XI है। हम 2004 में जिस टीम के साथ गए थे उसमें और अभी में काफी समानताएं है।''

पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, ''उस समय हमने अपनी मानसिकता को बदले की कोशिश की थी। मुझे यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम ऐसा करती है या नहीं। भरात दौरे पर ज्यादा कुछ न खोजे बस अपने स्पिन बॉलर्स में बदलाव करते रहे। मुझे उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम 2004 का करिश्मा फिर से दोहराएगी और यह सीरीज अपने नाम करेगी।''

publive-image

भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

पिछली 3 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। इनमें दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज रोहित एंड कंपनी के लिए बहुत अहम होने वाली है और ये कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू सरजमीं पर भारत को एक बार फिर जीत का फेवरेट माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

भारत में खेली गई पिछली 4 BGT का रिकॉर्ड

  • 2008/09: टीम इंडिया 2-0 से जीती (कप्तान- अनिल कुंबले और एमएस धोनी)
  • 2010/11: टीम इंडिया 2-0 से जीती (कप्तान- एमएस धोनी)
  • 2012/13: टीम इंडिया 4-0 से जीती (कप्तान- एमएस धोनी)
  • 2016/17: टीम इंडिया 2-1 से जीती (कप्तान- विराट कोहली)

publive-image

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें- टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर फिर No.1 बना भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
#Test Cricket #team india #World Test Championship #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy #Adam Gilchrist
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe