IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, डेविड मलान के बाद अब स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले टीम के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान का चोटिल हो जाना और अब एक और तेज गेंदबाज का चोटिल होना भले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर हों लेकिन भारत के नजरिये से देखे तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है।

author-image
By Abhishek Kumar
IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, डेविड मलान के बाद अब स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल!
New Update

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले टीम के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान का चोटिल हो जाना और अब एक और तेज गेंदबाज का चोटिल होना भले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर हों लेकिन भारत के नजरिये से देखे तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है।

09 नवंबर 2022 को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके अगले दिन 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होना है।

यह भी पढ़े : IPL 2023: ऑक्शन से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, अनुभवी गेंदबाज का नाम भी शामिल

तेज गेंदबाज मार्क वुड हुए चोटिल

publive-image

डेली मेल की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज में से एक मार्क वुड अपनी मांसपेशियों में खिचाव की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद हुए अभ्यास सत्र में भी उन्होंने भाग नहीं लिया है। वुड इंग्लैंड के सबसे सफल और प्रभावी तेज गेंदबाज है। इस टूर्नामेंट में मार्क वुड ने खेले अपने 4 मुकाबले में 9 विकेट प्राप्त किए हैं।

10 नवंबर (गुरुवार) को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले अगर मार्क वुड ठीक नहीं होते हैं तो यह बेशक इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा। ऐसे में वुड की जगह प्लेइंग 11 में फिर टायमल मिल्स को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल चेयरमैन ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं; वुमेंस IPL पर किया बड़ा खुलासा

डेविड मलान भी हो चुके है गंभीर चोट का शिकार 

publive-image

इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल होने वाले मार्क वुड कोई पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान भी कमर में चोट का शिकार हो चुके हैं। जिनका भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में खेलना अब संदिग्ध हो गया है।

उनकी ग्रोइन इंजरी को लेकर 08 नवंबर को उनका फिटनेस टेस्ट भी हुआ है लेकिन मलान के सेमीफाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान मलान चोटिल हो गए थे। मलान को 15वें ओवर में चोट लगी थी। मलान का नॉकआउट मैच से पहले चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। अब उनकी जगह इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में फिल साल्ट को मौका मिल सकता है।

मलान की चोट पर मोईन अली ने BBC से कहा, "वह एक बड़ा खिलाड़ी है, वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहा है। मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन मलान की चोट अच्छी नहीं लग रही है"

यह भी पढ़ें : मैदान पर कपड़े सूंघते वायरल हुआ आर अश्विन का वीडियो, हरभजन ने ट्वीट कर लिए मजे

#ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #india vs england #England Cricket Team #team india #dawid malan #t20 world cup semifinal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe