भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच इस समय चटगांव में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के खेल का समाप्ति पर बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया पेश आया, जब बांग्लादेश के बॉलिंग कोच एलन डोनाल्ड ने पुरानी एक घटना को याद करते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड से माफी मांगी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीच मैदान पर सिराज से भिड़े लिटन दास, अगली ही गेंद पर भारतीय पेसर ने बोल्ड कर किया मुंह बंद
क्यों मांगी एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड से माफी
𝐒𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬𝐦𝐚𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩 𝐚𝐭 𝐢𝐭𝐬 𝐛𝐞𝐬𝐭! 🤝
📹 | Bangladesh's bowling coach Allan Donald sends out a special message to India's head coach Rahul Dravid 💙
P.S. The end will certainly bring a smile to your face 😄#AllanDonald #RahulDravid #SonySportsNetwork pic.twitter.com/UgYy5QGf5e
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 14, 2022
एलन डोनाल्ड ने एक पुरानी घटना के लिए टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड से माफी मांगी है। डोनाल्ड ने 1997 की उस घटना को याद करते हुए कहा कि "डरबन में एक बुरी घटना हुई थी, मैं जिसके बारे में बताना नहीं चाहता। उस मैच में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हमारी जमकर धुनाई कर रहे थे। मैं बौखला कर थोड़ा हद पार कर गया था। मैंने उनके साथ गलत व्यवहार किया।"
पूर्व क्रिकेटर डोनाल्ड ने आगे कहा कि "हालांकि मुझे इसका फायदा भी मिला। द्रविड अपनी एकाग्रता भंग होने के चलते आउट हो गए थे। लेकिन मुझे बाद में उनके लिए बुरा लगा। हालांकि मेरे मन में द्रविड़ के लिए सिर्फ सम्मान है, और इसीलिए मैं उनके साथ कहीं डिनर पर बैठकर उनसे उस दिन के अपने व्यवहार के लिए सॉरी बोलना चाहूंगा। अगर वो मेरा ये वीडियो देख रहे हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मैं उनसे मिलना चाहता हूं। और बताना चाहता हूं कि आप एक शानदार इंसान है।"
ये भी पढ़ें: Team India ने एक मैच खिलाकर दिखाया बाहर का रास्ता, अब उसी खिलाड़ी ने लगातार 2 शतक ठोक किया बड़ा कारनामा
इस वीडियो पर द्रविड की प्रतिक्रिया
जब द्रविड ने इस वीडियो को देखा तो इसे देखने के बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि "ये सब खेल का हिस्सा है, और डोनाल्ड को इसके लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है।" इसके बाद द्रविड़ ने भी डोनाल्ड को अच्छा इंसान बताते हुए उनकी तारीफ की, और उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि "वो भी डोनाल्ड के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे, खास तौर पर तब अगर साउथ अफ्रीकी दिग्गज डोनाल्ड उस डिनर का भुगतान करेंगे।"