FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड्स को हरा खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना सेमीफाइनल में

फीफा विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट आउट में नीदरलैंड्स को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। दूसरी ओर डच टीम का सपना एक बार फिर टूट गया। इस जीत से अर्जेंटीना के एक बार फिर विश्व विजेता बनने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। लग रहा है विश्व कप जीतने का दशकों से चला आ रहा अर्जेंटीना का सपना इस बार पूरा हो सकता है।

author-image
By puneet sharma
New Update
FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड्स को हरा खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना सेमीफाइनल में

फीफा विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट आउट में नीदरलैंड्स को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। दूसरी ओर डच टीम का सपना एक बार फिर टूट गया। इस जीत से अर्जेंटीना के एक बार फिर विश्व विजेता बनने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। लग रहा है विश्व कप जीतने का दशकों से चला आ रहा अर्जेंटीना का सपना इस बार पूरा हो सकता है। 

अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे लियोनल मेस्सी भी टीम को चैंपियन बनाकर खेल को अलविदा कहना चाहेंगे। इस मैच में अंतिम क्षणों में दोनों टीमों के बीच कुछ तनातनी भी देखने को मिली। एक बार तो तब जब अंजाने में गेंद मेस्सी के हाथ को छू गई। और दूसरा तब जब अंतिम क्षणों में अर्जेंटीना के खिलाड़ी को दोषी मानते हुए दोषी ठहराया गया और उन्होंने गुस्से में गेंद डच टीम के डग आउट  में दे मारी।

ये भी पढ़ें: INDW Vs AUSW: पहले मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से चटाई धूल

निर्धारित समय में बराबरी पर रही दोनों टीमें

publive-image

अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ के 35वें मिनट में मोलिना ने मेस्सी के शानदार मूव पर गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद नीदरलैंड्स ने गोल उतारने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर अर्जेंटीना को भी कोई और गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 1-0 ही रहा।

दूसरे हाफ में रोमांचक खेल देखने को मिला। 73वें मिनट में नीदरलैंड्स की गलती पर अर्जेंटीना को पेनल्टी किक मिली। मेस्सी ने इसे गोल में तब्दील कर अर्जेंटीना की बढ़त को दुगना कर दिया। इसके बाद डच खिलाड़ी वॉउट वेघोरस्ट 83वें मिनट में गोल करते हुए अंतर को कम करते हुए अपनी टीम को वापसी की राह दिखाई। और अंतिम लम्हों में जब लगने लगा कि अर्जेंटीना इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली है। तभी निर्धारित समय के पश्चात इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में फ्री किक का फायदा उठाकर वॉउट वेघोरस्ट ने एक और गोल दाग दिया। मैच अचानक से फिर 2-2 की बराबरी पर आ गया।

ये भी पढ़ें: 'हम दोनों मैच जीतने के काफी करीब थे, लेकिन बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर बाजी पलट दी'

पेनल्टी शूटआउट के जरिए अर्जेंटीना ने मारी बाजी

publive-image

इसके बाद खेल अतिरिक्त समय में गया। जहां दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर कई बार धावा हमला बोला, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हो सका और स्कोर 2-2 की बराबरी पर ही रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। ये पेनल्टी शूटआउट अपने नाम करते हुए अर्जेंटीना ने अंतिम 4 में प्रवेश कर लिया। 

पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने अपने 5 में से 4 शॉर्ट गोल में बदले, सिर्फ एक बार ही वो गोल करने से चुके। जबकि डच टीम 3 शॉर्ट ही निशाने पर रख पाई। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए। डच टीम मैच गंवा कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरी ओर अर्जेंटीना ने खिताब की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। अब सेमीफाइनल में उसकी टक्कर क्रोएशिया से होगी। जिसने सभी को चौंकाते हुए ब्राजील को बाहर कर दिया।

Latest Stories