नए साल की शुरुआत से पहले अश्विन और अय्यर को मिला भारत को जिताने का ईनाम, ICC की नई रैंकिंग में हुआ फायदा

ICC ने अपनी नई रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टेस्ट मैचों की सूची में ऑस्ट्रेलिया 130 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में ये दोनों टीमें सबसे आगे चल रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है, तो वहीं इस प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को भी फायदा हुआ है और उसकी WTC फाइनल में पहुंचने की आशाएं भी जीवित हैं। 

author-image
By puneet sharma
नए साल की शुरुआत से पहले अश्विन और अय्यर को मिला भारत को जिताने का ईनाम, ICC की नई रैंकिंग में हुआ फायदा
New Update

ICC ने अपनी नई रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टेस्ट मैचों की सूची में ऑस्ट्रेलिया 130 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में ये दोनों टीमें सबसे आगे चल रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है, तो वहीं इस प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को भी फायदा हुआ है और उसकी WTC फाइनल में पहुंचने की आशाएं भी जीवित हैं। 

ये भी पढ़ें : AUS Vs SA: भारत के लिए अच्छी खबर, बॉक्सिंग डे टेस्ट में अफ्रीका पर मंडराया पारी की हार का खतरा; कप्तान भी 0 पर आउट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर, अश्विन, उमेश और पंत को रैंकिंग में फायदा 

publive-image

टेस्ट मैचों की बल्लेबाजों वाली सूची में टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर ने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। जबकि अश्विन को टेस्ट की सूची में तीनों ही वर्गों में फायदा पहुंचा है। टेस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल ऋषभ पंत को भी इस नई लिस्ट में प्वाइंट का फायदा मिला है। इसी तरह उमेश यादव को भी इस टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लबुशाने 936 अंकों के साथ बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। 

श्रेयस अय्यर टेस्ट की सूची में बल्लेबाजों की सूची में लंबी छलांग लगाते हुए 26 से 16वें स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट में बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत  को 3 प्वाइंट मिले, जिसकी बदौलत वो 6ठें स्थान पर कायम हैँ। वही रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट मैचों की लिस्ट में गेंदबाजी में पैट कमिंस 880 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वहीं उमेश यादव टेस्ट में 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

टेस्ट मैचों की सूची में ऑलराउंडर आर अश्विन को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर तीनों ही लिस्ट में फायदा पहुंचा है। गेंदबाजी में वो अब जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।  बल्लेबाजी में भी उन्होंने 3 स्थान का लाभ हुआ है, और वो 84वें स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट मैचों की लिस्ट रवींद्र जडेजा 369 अंक के साथ नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं अश्विन को भी अच्छे प्रदर्शन के कारण 7 अंक का फायदा हुआ है। वो 343 अंकों के साथ दूसरे पर बने हुए हैं।  

ये है टेस्ट में टॉप 10 टीमों की रैंकिंग 

1 - ऑस्ट्रेलिया 

2 - भारत 

3 - इंग्लैंड 

4 - दक्षिण अफ्रीका 

5 - न्यूजीलैंड 

6 - पाकिस्तान 

7 - श्रीलंका 

8 - वेस्टइंडीज 

9 - बांग्लादेश 

10 - जिम्बाब्वे 

ये है टेस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग 

1 - मार्नस लबुशाने 

2- बाबर आजम 

3 - स्टीव स्मिथ 

4 - ट्रेविस हेड 

5 - जो रूट 

6 - ऋषभ पंत 

7 -  केन विलियमसन 

8 - डी करुणारत्ने 

9 - रोहित शर्मा  

10 - उस्मान ख्वाजा 

ये भी पढ़ें : Ind Vs SL: वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, दासुन शनाका को सौंपी गई कमान

ये है टेस्ट में टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग 

1 - पैट कमिंस 

2 - जेम्स एंडरसन 

3 - कगिसो रबाडा 

4 - जसप्रीत बुमराह  

5 - आर अश्विन 

6 - ओली रॉबिन्सन 

7 - शाहीन अफरीदी 

8 - काइली जैमिसन 
 
9 - मिचेल स्टार्क 

10 - नील वैगनर 

ये है टेस्ट में टॉप 10 आलराउंडरों की लिस्ट 

1 - रवींद्र जडेजा 

2 - आर अश्विन 

3 - शाकिब अल हसन 

4 - बेन स्टोक्स 

5 - मिचेल स्टार्क 

6 - जेसन होल्डर 

7 - पैट कमिंस 

8 -  कॉलिन डी ग्रैन्डहोम 

9 - काइली मायर्स 

10 - काइली जैमिसन 

#INDIA CRICKET TEAM #ICC #rishabh pant #shreyas iyer #Test Cricket #Umesh Yadav #R Ashwin #team india #World Test Championship #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe