न्यूजीलैंड दौरें पर खेली गई T20I सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया। Hardik Pandya ने उपलब्ध खिलाड़ियों में से बेस्ट कॉम्बिनेशन को खिलाया। हालांकि वह प्लेइंग-इलेवन में वह संजू सैमसन को फिट नहीं कर सके। लेकिन सैमसन को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो हार्दिक ने अपने बयान से सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में अब रविचंद्रन अश्विन Hardik Pandya के उस बयान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya ने सैमसन को लेकर दिया था बयान
Hardik Pandya को अब भारत के फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी-20 टीम की कमान संभाली और सीरीज में जीत भी दिलाई। इसके बाद जब चारों ओर संजू सैमसन को मौका ना देने को लेकर सवाल उठ रहे थे, तब हार्दिक ने सैमसन को लेकर दिल जीतने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि
“सैमसम को पता है कि इसमें व्यक्तिगत कोई बात नहीं है, ये सब परिस्थितियों के हिसाब से होता है। अगर किसी को मुझसे इसको लेकर कोई बात करनी है तो फिर मैं हमेशा उपलब्ध हूं। क्योंकि मुझे पता है कि वो कैसा फील कर रहे हैं।।”
अश्विन ने की हार्दिक की तारीफ
Hardik Pandya जिस मैच्योरिटी के साथ जवाब दिया। उसे देखकर रविचंद्रन अश्विन को एमएस धोनी की याद आ गई। याद हो, माही अक्सर ऐसा ही कहते थे कि उनके रूम के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं, जब चाहे कोई भी आकर उनसे बात कर सकता है। अब हार्दिक के मुंह से ऐसी बात सुनकर अश्विन ने कहा,
“मुझे नहीं पता कि क्या वह थाला धोनी की शैली में कहना चाहते थे, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हार्दिक थाला धोनी के बहुत करीब हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करने वाले एक ट्रिकी सवाल को उन्होंने बेहद खूबसूरती से हैंडल किया। इसलिए, हार्दिक की तारीफ करता हूं।”
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप, तो कौन देखेगा टूर्नामेंट?', फिर ज्यादा बोल गए रमीज रजा
Hardik Pandya बनेंगे कप्तान
इंजरी से वापसी के बाद से ही Hardik Pandya लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ना केवल गेंद और बल्ले बल्कि गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए उन्होंने अपने कैप्टेंसी गुणों को भी साबित किया। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए Hardik Pandya को भारत के फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है।
न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने ये साफ कर दिया कि वह अपने बल्लेबाजों से गेंदबाजी कराना चाहते हैं। जो यकीनन टीम के हित में काम करेगा। उन्होंने दूसरे T20I मैच में दीपक हुड्डा को गेंदबाजी का मौका दिया था, जिन्होंने 4 विकेट निकालकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया।