ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज की 17 दिसंबर को शुरुआत हो गई। सीरीज के इस पहले मैच में, पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला। खेल के पहले दिन ही 15 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे प्रोटियाज बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। और उसकी पूरी पारी मात्र 152 रनों पर ही सिमट गई। जबाब में आस्ट्रेलिया की टीम भी लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने स्थिति को संभाल लिया। और कंगारू टीम को अच्छी स्थिति में पहुँच दिया। और पहले दिन के खेल की समाप्ति पर स्कोर को 5 विकेट पर 145 रन तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: भारत में नहीं खेला जाएगा 2023 का विश्वकप! अगर मेजबानी छिनी तो BCCI को होगा 900 करोड़ का नुकसान
स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम की घातक गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डीन एल्गर, ओपनर एरवी, वान डेर डूसेन और जोंडो जल्दी-जल्दी आउट हो गए। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 27 रन पर 4 विकेट हो गया था। फिर अनुभवी बावुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन्ने ने मिलकर 98 रनों की साझेदारी की, और टीम का स्कोर 125 तक पहुंचाया। ये साझेदारी बावुमा के आउट होने के बाद टूटी। टेम्बा बावुमा को स्टार्क ने 38 रनों पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद एक बार फिर प्रोटियाज टीम के विकेट पतन का सिलसिला शुरू हो गया। और पूरी टीम 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। वेरेन्ने ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी छोर से बावुमा के जाने के बाद उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। वो 64 रन के स्कोर पर नाथन लॉयन का शिकार बने। अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, और उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने 3-3 विकेट लिए, तो वहीं बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले ये 5 खिलाड़ी रह सकते हैं नीलामी में अनसोल्ड, नहीं लेगी कोई फ्रेंचाईजी दिलचस्पी
ट्रेविस हेड की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पारी की पहली गेंद पर ही गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें कगिसो रबाडा ने चलता किया। उसके बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा और लबुशाने भी जल्द ही चलते बने। उस समय कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन जा पहुंचा। लेकिन फिर ट्रेविस हेड ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की।
नोर्किया ने स्मिथ को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने आउट होने से पहले 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद नाइट वाचमैन बोलैंड भी रबाडा का शिकार हो गए। ट्रेविस हेड 78 रन बनाकर अभी नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा और नोर्किया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, वहीं मार्को जॉनसन ने 1 विकेट हासिल किया। दिन की समाप्ति तक कंगारुओं का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन था।