AUS vs SA: डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में वॉर्नर ने लगभग 3 साल का सूखा खत्म करते हुए टेस्ट करियर में शतक लगाया। इतना ही नहीं 1

author-image
By Sonam Gupta
AUS vs SA: डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
New Update

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में वॉर्नर ने लगभग 3 साल का सूखा खत्म करते हुए टेस्ट करियर में शतक लगाया। इतना ही नहीं 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर सलामी बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है।

100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने David Warner

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। वॉर्नर ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। डेविड वॉर्नर पहले दिन के खत्म होने तक 32 रन पर नाबाद थे। लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 254 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा। वॉर्नर ने 16 चौके व 2 छक्के लगाए। उन्होंने चौका लगाकर ही अपना दोहरा शतक पूरा किया। वॉर्नर का ये टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक है।

सलामी बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बताते चलें, वॉर्नर के अलावा 100वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने शतक लगाया था। इसके अलावा, वॉर्नर 100वें टेस्ट व 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज ये कारनामा कर चुके हैं। वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान 8 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वह 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

जो रूट कर चुके हैं ये कारनामा

डेविड वॉर्नर से पहले 100वें टेस्ट में जो रूट ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 5 फरवरी साल 2021 में भारत के खिलाफ जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 218 रनों की पारी खेली थी। 

200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बल्ले के साथ कमाल का दोहरा शतक लगाया। लेकिन डबल सेंचुरी बनाने के बाद उन्हें इंजरी हुई और रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: बीसीसीआई के पास नहीं है पर्याप्त विंडो!, क्या आईपीएल में होगी 14 दिन की कटौती

#david warner #Joe Root #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe