ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां, टॉस हारकर साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। लेकिन पारी शुरू होते ही, साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सिर्फ 24 रन बनाकर बड़ा कारनामा कर दिया है। इसके लिए क्रिकेट गलियारों में उनके खेल की खूब सराहना हो रही है।
Congratulations to our Test skipper on becoming the 8th South African to reach this milestone 👏#AUSvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/IymaIAALNq
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 26, 2022
5 हजारी बने Dean Elgar
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर बॉक्सिंग डे टेस्ट में 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन अपनी पारी में 24वां रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 5 हजार रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया। डीन एल्गर के अब 81 मैचों की 142 पारियों में 5002 रन हैं, जिनमें 199 उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले एल्गर 8वें साउथ अफ्रीकी हैं। डीन से पहले कैलिस, अमला, ग्रेम स्मिथ, एबी डीविलियर्स, कर्स्टन, गिब्स और बाउंचर साउथ अफ्रीका के लिए ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
मुश्किल में दिख रही साउथ अफ्रीका
GONE! Dean Elgar takes on Marnus Labuschagne's arm and pays the ultimate price! #PlayOfTheDay#AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/7mSpe9zWxk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2022
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला किया। नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किल में दिख रही है। पहले सेशन में अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 86 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे सेशन में मेहमान टीम डगमगाई हुई नजर आई। चूंकि वह लंच तक 144 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी है। अब यकीनन दिन के अंत तक डीन एल्गर की टीम बिना विकेट गंवाए रन बनाना चाहेगी। वरना, उनके लिए इस मैच में वापसी करना और भी मुश्किल हो जाएगा। बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया ने पहला सेशन 6 विकेट से जीता था और उनके पास 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त मौजूद है।
ये भी पढ़ें : IND Vs BAN: 'अश्विन और अय्यर की जोड़ी मैच जीता देगी नहीं उम्मीद', बोले दिग्गज बल्लेबाज पुजारा